जेद्दा, 21 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की आगामी यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस यात्रा से पहले सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय और स्थानीय नागरिकों में उत्साह चरम पर है. खास तौर पर जेद्दा के प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक मान रहे हैं.
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी के योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के प्रयासों की भी जमकर सराहना हो रही है. यह दौरा न केवल भारत और सऊदी अरब के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत संबंधों को और गहरा करेगा, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगा.
जेद्दा में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए यह दौरा किसी उत्सव से कम नहीं है. प्रवासी भारतीयों ने इस अवसर को “सुनहरा” और “ऐतिहासिक” करार दिया है. एक भारतीय प्रवासी सलवा अलमदानी ने कहा, ” जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आएंगे, तो हम भारतीय इसे पवित्र भूमि मानेंगे. हम बहुत उत्साहित और खुश हैं कि प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के जेद्दा आ रहे हैं. हम अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. उन्होंने जो किया है और जो कर रहे हैं, वह वर्णन से परे है.”
इसी तरह, इंटरनेशनल इंडियन स्कूल जेद्दा के छात्र भी इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं. छात्र नीहान अवफुल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को अपने सामने देखना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. हम सभी इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”
एक अन्य छात्रा सोहा ने बताया कि वो इस अवसर के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किए हैं. उन्होंने कहा कि हमने डांडिया और कई नृत्य प्रस्तुतियों की रिहर्सल की है. हम बहुत उत्साहित हैं.
फेनोम अकादमी की निदेशक शिरीन फरहाना ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरा दूसरा घर है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करना मेरे लिए बहुत खास है. मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से देखने के लिए उत्सुक हूं.”
जेद्दा की निवासी गादा असद ने कहा, “मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी जेद्दा आ रहे हैं. यह उनका पहला जेद्दा दौरा है. भारत और सऊदी अरब के बीच दशकों पुराने संबंध हैं. हमारी जड़ी-बूटियां और बासमती चावल भारत से आते हैं. यह रिश्ता मुझे बहुत पसंद है.”
मायादा असद ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. सऊदी अरब और भारत के बीच हमेशा से मजबूत और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. यह दौरा इन रिश्तों को और मजबूत करेगा. प्रधानमंत्री मोदी का यहां आना सऊदी लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. हम दिल से उनका स्वागत करते हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के साथ-साथ, उनके योग को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के प्रयासों की भी चर्चा हो रही है. सऊदी अरब में योग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और स्थानीय लोग इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा मान रहे हैं.
गादा असद ने बताया, “मैं पिछले दस साल से योग का अभ्यास कर रही हूं. यह मेरे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद रहा है. मेरी शारीरिक समस्याएं थीं, और योग ने मेरे दर्द को कम करने में मदद की. मैं सभी को योग की सलाह देती हूं.”
सलवा मदनी ने योग के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “योग ने मेरी जिंदगी बदल दी. पहले मुझे कई शारीरिक समस्याएं थीं, लेकिन योग शुरू करने के बाद सब ठीक हो गया. मैंने तय किया कि मैं दूसरों को भी योग के बारे में सिखाऊंगी.”
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के प्रस्ताव के बाद से योग ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान हासिल की है. सऊदी अरब में भी इसका प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है. सलवा मदनी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी को योग को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. अब सऊदी अरब में हर जगह लोग योग के लाभों को जानते हैं. स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, जिम, हर जगह योग हो रहा है. यह पुरुषों और महिलाओं, सभी के लिए है. प्रधानमंत्री मोदी को भारत में योग करते देखना प्रेरणादायक है. उनके प्रयासों की वजह से योग आज दुनिया भर में फैल रहा है. यह भारत और सऊदी अरब के बीच सांस्कृतिक सेतु का काम कर रहा है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले, प्रवासी भारतीयों के एक सदस्य ने कहा, “हम सभी बहुत उत्साहित हैं और यह वास्तव में हमारे भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने का एक सुनहरा अवसर है. हमारी तैयारियां अच्छी चल रही हैं, लेकिन हम कल उनके सामने प्रस्तुति देने के लिए काफी नर्वस और उत्साहित भी हैं.”
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो…', हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस का था ये रिएक्शन ι
काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार। चील-कौवों को खिलाई लाशें। क्रूरता जान खून खौल उठेगा ι
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ι
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ι
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, अब पत्नी ने कहा- तुम मुझे पसंद नहीं