Mumbai , 1 नवंबर . उत्तर Mumbai में खेल और फिटनेस का महापर्व ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. यह आयोजन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा उत्तर Mumbai के सांसद पीयूष गोयल की पहल पर स्थानीय विधायकों के सक्रिय सहयोग से किया जा रहा है.
महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह 2 नवंबर को शाम 4:30 बजे से स्व. प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बोरिवली (पश्चिम) में आयोजित किया जाएगा. विभिन्न खेल स्पर्धाएं पूरा नवंबर महीना उत्तर Mumbai संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर चलेंगी.
यह महोत्सव Prime Minister Narendra Modi के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियानों से प्रेरित है, जिनका उद्देश्य नागरिकों में फिटनेस, स्वास्थ्य और खेल भावना को बढ़ावा देना है. उद्घाटन दिवस पर करीब 500 खिलाड़ी कबड्डी, खो-खो, मलखंब, कुश्ती, बॉडीबिल्डिंग, मर्दानी खेल, फुटबॉल और जोशपूर्ण ढोल-ताशा जैसे लगभग 10 खेलों में भाग लेंगे.
इस अवसर पर 5000 से अधिक खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. महोत्सव का उद्देश्य युवाओं और वयस्कों में फिटनेस, टीमवर्क और सामाजिक एकता की भावना को बढ़ाना है.
यह आयोजन पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार के खेलों का अद्भुत संगम होगा, जिसमें गृहिणियों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे. उत्तर Mumbai के सभी नगर वार्डों और विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर हैं. 10 अक्टूबर 2025 को शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण को नागरिकों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिल रहा है. ‘सांसद खेल महोत्सव’ के लिए पंजीकरण महोत्सव के समापन तक खुला रहेगा.
पीयूष गोयल ने इस पहल पर बोलते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव 2025 केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह उत्तर Mumbai को फिटनेस, एकता और गर्व की भावना से जोड़ने वाला जन आंदोलन है. यह Prime Minister Narendra Modi के ‘विकसित India 2047’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो खेल के माध्यम से भाईचारे, नेतृत्व और सामूहिकता की भावना को बढ़ाता है.
उन्होंने नागरिकों से उत्साहपूर्वक भागीदारी का आग्रह करते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक, युवा, वरिष्ठ, या दिव्यांग, खेल के माध्यम से जुड़ें, उत्सव मनाएं, और India की फिटनेस यात्रा का गर्व महसूस करें.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

नोएडा सेक्टर-56 के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, दिवाली से पहले शुरू हुआ जल संकट अब तक बरकरार

उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं, जो अपने विवादित बयान से चर्चा में हैं

मध्य प्रदेश : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सीएचसी का किया निरीक्षण, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

IND W vs SA W Final: बल्ले के बाद गेंद से भी शेफाली ही 'तारणहार', बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

Bombay High Court Stenographer Recruitment: Apply Now for 12 Positions




