Mumbai , 31 जुलाई . बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बताया कि कई भाषाएं जानने के कई फायदे मिलते हैं. समाचार एजेंसी से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि ज्यादा भाषाएं जानना हर क्षेत्र में लाभकारी होता है. आमिर ने ये भी बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में मराठी भाषा सीखी.
आमिर ने बताया, “मेरे ख्याल से आप किसी भी क्षेत्र से हों, जितनी ज्यादा भाषाएं आप जानते हैं, उतना ही आपके लिए फायदेमंद है. इसलिए, जितनी हो सके उतनी भाषाएं सीखना आपके हित में है. मैं भाषाएं सीखने में थोड़ा कमजोर हूं. मुझे नई भाषा सीखने में काफी समय लगता है.”
उन्होंने बताया कि 44 साल की उम्र तक उन्हें मराठी नहीं आती थी. आमिर ने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी राज्यभाषा मराठी नहीं आती. स्कूल में मराठी पढ़ाई जाती थी, लेकिन मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मुझे यह शर्मिंदगी महसूस हुई कि मुझे अपनी राज्यभाषा नहीं आती. फिर मैंने एक मराठी शिक्षक की मदद ली और अब मैं ठीक-ठाक मराठी बोल लेता हूं.”
Mumbai में मराठी भाषा को लेकर छिड़े विवाद पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी राय दी है.
आमिर ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के यूट्यूब पर रिलीज की Wednesday को घोषणा की. यह फिल्म 1 अगस्त से विशेष रूप से यूट्यूब पर उपलब्ध होगी. फिल्म किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी.
इस फैसले पर आमिर ने कहा, “पिछले 15 सालों से मैं इस चुनौती से जूझ रहा था कि उन दर्शकों तक कैसे पहुंचा जाए जो सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाते. अब समय आ गया है. भारत में यूपीआई और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में नंबर वन होने, इंटरनेट के बढ़ते दायरे और यूट्यूब की व्यापक पहुंच के कारण हम अब देश और दुनिया के बड़े हिस्से तक पहुंच सकते हैं.”
–
एमटी/केआर
The post आमिर खान ने बताया बहुभाषी होने का फायदा, बोले- ’44 की उम्र में सीखी मराठी’ appeared first on indias news.
You may also like
एसएससी क्या है, जिसकी परीक्षाओं में गड़बड़ी के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स
पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' कहां हैं, जिसे लेकर ट्रंप ने किया समझौते का एलान
'उदयपुर फाइल्स' विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट ने समिति के सुझावों पर उठाए सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को यौन उत्पीड़न विरोधी कानून के दायरे में लाने की याचिका खारिज की
उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित, 9 सितंबर को होगा मतदान