गाजियाबाद, 17 सितंबर . यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है. Bollywood Actress दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक निवास पर 12 सितंबर को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने Wednesday को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
पूरे मामले की शुरुआत 12 सितंबर की सुबह लगभग 3:45 बजे हुई, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने बरेली के सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के विला नंबर 40 पर 10-15 राउंड गोली चलाईं. दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी (सेवानिवृत्त डीएसपी), मां और बहन खुशबू पाटनी घर पर मौजूद थे, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी. थाना कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज होने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
एसटीएफ की नोएडा यूनिट, दिल्ली Police की स्पेशल सेल और Haryana एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इंटेलिजेंस और cctv फुटेज की मदद ली, साथ ही आसपास के राज्यों के क्राइम रिकॉर्ड्स और तकनीकी निगरानी से दोनों बदमाशों की पहचान कर ली.
आरोपी रविंद्र (पुत्र कल्लू, निवासी कहनी, रोहतक, Haryana) और अरुण (पुत्र राजेंद्र, निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत, Haryana) रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे. रविंद्र पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने Police पर गोली चलाई, जिसकी जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए. मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद हुए. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया, “यह गैंग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बहाने सेलिब्रिटी परिवारों को निशाना बना रहा था. दिशा की बहन खुशबू पाटनी के कथित बयान को लेकर यह वारदात रची गई थी.”
गैंग ने social media पर जिम्मेदारी भी ली थी, जिसमें प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान बताया गया. Police ने परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने किया संवाद
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों परेशान है ससुराल वाले? देवर सनी कौशल बोले- 'क्या होगा आगे जाके…'
मोबाइल यूज कर रहा आपका बच्चा कितना सेफ? डेटिंग ऐप के जाल में फंसे केरल के इस बच्चे का केस आपको हिला देगा
हरियाणा में 7 साल बाद फिर एक होने जा रहा चौटाला परिवार! एक भाई ने दिए सुलह के संकेत, क्या दूसरा मानेगा
उल्टी पड़ी Gold की चाल, हाई 'तेवर' वाले सोने को नहीं मिल रहा भाव, जानिए दीवाली पर सस्ता या महंगा होगा सोना ?