Patna, 10 नवंबर . बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले Monday को कहा कि इस चुनाव में एक बात साफ तौर पर निकलकर सामने आई कि विपक्ष तथ्यहीन आरोपों के आधार पर ही बातों को जनता के बीच रखता रहा है और ढिठाई ऐसी कि सारी बातें गलत साबित होने के बावजूद वैसी बातें बार-बार उठाई गई.
उन्होंने Patna में एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस चुनाव में विपक्ष द्वारा झूठ और फरेब की बातें फैलाई गईं. उन्होंने Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर कहा कि इसे लेकर विपक्ष शुरू से ही झूठ फैलाता रहा कि यह राशि वापस ले ली जाएगी. पूरे महागठबंधन के लोग झूठ बोलते हैं.
उन्होंने कहा कि यह पूरा प्रदेश जानता है कि यह सहायता योजना है. वापस वाली योजना को कर्ज योजना या लोन की योजना कहा जाता है. इस योजना में महिलाओं को रोजगार करके खुद को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. इससे लोकप्रिय योजना कोई दूसरी साबित नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि पुरुषों में भी इस योजना को लेकर खुशी है. वे भी मानते हैं कि इससे परिवार को लाभ होगा. इस योजना को लेकर अफवाह फैलाई गई. Chief Minister स्वयं कहते रहे कि यह पैसा वापस नहीं होगा. जीविका दीदियां इस बात को समझती हैं.
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसमें दो लाख रुपए और देने की योजना है. बची हुई महिलाओं को भी दस हजार रुपए दिए जाने हैं. उन्होंने एसआईआर की चर्चा करते हुए कहा कि ये आज भी वोट चोरी की बात कर रहे हैं, लेकिन यह अब तक नहीं समझा पाए कि किसकी वोट चोरी हो रही है.
उन्होंने आगे कहा कि ये लगातार इसे लेकर झूठ बोल रहे हैं. Tuesday को अंतिम चरण का चुनाव भी हो जाएगा, लेकिन ये आज तक एक मिसाल नहीं दे सके कि आखिर किसका वोट चोरी हो गया? उन्होंने कहा कि विपक्ष इन झूठी बातों से मुद्दा सृजन की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाते रहे.
उन्होंने कहा कि दो-चार दिन में चुनाव आयोग पर हमले और बढ़ेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूरे बिहार में 20 साल के शासनकाल के बाद भी Government के खिलाफ कोई एक शब्द भी विरोध में नहीं बोल पाया. यह राजनीति के इतिहास की पहली घटना है. Chief Minister नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

रोज़ सुबहˈ दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल﹒

मौलवी साहबˈ ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

ऑयली स्किनˈ से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल﹒

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

सुबह-सुबह उठतेˈ ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक﹒




