आइजोल, 3 अक्टूबर . मिजोरम के एकमात्र व्यावसायिक हवाई अड्डे लेंगपुई एयरपोर्ट पर Friday को अचानक विमान सेवाएं बाधित हो गईं, जब एक इंडिगो विमान के उड़ान भरते समय रनवे को क्षति पहुंची. इस कारण दिनभर के लिए कोलकाता और दिल्ली से आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं.
अधिकारियों ने जानकारी दी कि गुवाहाटी के लिए उड़ान भर रहा एक इंडिगो विमान रनवे के किनारे से टकरा गया, जिससे रनवे के कुछ हिस्सों में दरारें आ गईं और संरचनात्मक क्षति हुई. हालांकि, इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सुरक्षा कारणों से तुरंत सभी इनबाउंड और आउटबाउंड उड़ानों को स्थगित कर दिया गया.
लेंगपुई एयरपोर्ट, जो राजधानी आइजोल से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित है, मिजोरम का एकमात्र हवाई संपर्क माध्यम है. यहां से मुख्यतः कोलकाता, गुवाहाटी और इम्फाल के लिए उड़ानें संचालित होती हैं.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही रनवे क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, आपातकालीन मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. विशेषज्ञ इंजीनियरों की एक टीम मौके पर तैनात की गई, जो रनवे की मरम्मत और सुरक्षा जांच में जुटी है. उम्मीद की जा रही है कि मरम्मत कार्य Friday देर रात तक पूरा हो जाएगा और Saturday से उड़ानें फिर से सामान्य रूप से शुरू हो सकेंगी.
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, और वह रनवे की तकनीकी जांच के बाद रिपोर्ट जारी करेगा.
इस अचानक हुई घटना से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री पहले से बुक की गई उड़ानों के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके थे, जिन्हें या तो वापस लौटना पड़ा या फिर वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी.
एयरलाइंस ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि जिनकी उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें या तो अगली उपलब्ध फ्लाइट में समायोजित किया जाएगा या फिर उनका पूरा किराया वापस किया जाएगा.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
काठमांडू आने-जाने वाली लंबी दूरी की सार्वजनिक परिवहन सेवाएं तीन दिन के लिए निलंबित
भारी बारिश के कारण नेपाल में काठमांडू व अन्य हवाईअड्डों पर विमान सेवाएं प्रभावित
India Beat West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराया, पारी और 140 रन से जीत दर्ज की
जितनी उम्र उतने ही लो इस देसी` चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ
क्या बिग बॉस 19 में सलमान खान की क्लास से बच पाएंगे कंटेस्टेंट? जानें क्या होगा आज के एपिसोड में!