खड़गपुर, 28 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘Pakistan’ का नाम लिए बिना ही उसे ‘वैश्विक आतंकवाद’ का केंद्र बताया. जयशंकर के इस बयान का भाजपा नेता दिलीप घोष ने समर्थन किया और कहा कि आज कोई भी देश Pakistan के साथ नहीं है.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने Sunday को से बातचीत में कहा, “संयुक्त राष्ट्र में जब भी राष्ट्र सम्मेलन होता है, Pakistan को खरी-खोटी सुननी पड़ती है. चाहे Prime Minister हों या फिर विदेश मंत्री, वे संयुक्त राष्ट्र में सीधी बात करते हैं. यही कारण है कि आज Pakistan के साथ कोई नहीं है. India को परेशान करने के लिए कई देश उन्हें पैसे दे रहे हैं ताकि तेजी से बढ़ते India को रोका जा सके. अब ऐसा नहीं हो सकता. इससे उनकी छवि और आर्थिक स्थिति खराब होगी और Pakistan को यह समझ लेना चाहिए.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ के आह्वान पर दिलीप घोष ने कहा, “भाजपा ने बंगाल Government के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. यह तभी संभव होगा, जब Government हटेगी और बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाया जाएगा. पूरा देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन बंगाल पीछे जा रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार, हिंसा और लूटपाट चरम पर है और बंगाल के लोग राज्य को छोड़कर भाग रहे हैं.”
दिलीप घोष ने करूर भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है और मैं मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे लगता है कि आयोजकों को इस तरह की रैलियों को लेकर सतर्क होना चाहिए ताकि किसी की जान न जा सके.”
बंगाल में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “बंगाल के अंदर महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. यहां रेप और मर्डर आम बात हो गई. बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. ममता बनर्जी के हाथ में अब कुछ नहीं बचा है और मुझे लगता है कि वह कुछ संभाल भी नहीं सकती हैं.”
–
एफएम/
You may also like
तालिबानी विदेश मंत्री के भारत दौरे की क्यों हो रही चर्चा? डिफेंस एक्सपर्ट ने बताया
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 'चल जाईब मायके' गाने से दिल जीतने को तैयार
चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रस्तुत किए अपने परिचय पत्र
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति जल्द, झूठ की राजनीति कर रही भाजपा : तेजस्वी यादव
जीएसटी रेट कट से मांग में आया उछाल, नवरात्रि में उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री 10 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंची