Lucknow, 24 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति या धर्म के नाम पर राजनीति करती है.
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से कहा, “हम राजनीति में हैं और राजनीति में हमारे अपने तरीके, अपने हिसाब-किताब होते हैं. हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. सिर्फ किसी की जाति या धर्म देखकर राजनीति नहीं की जाती है.”
भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू-मुस्लिम करके हर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन उनका ये फॉर्मूला यहां नहीं चलने वाला है. बिहार की जनता को पता है अभी तक बिहार में मौजूदा Government ने क्या विकास किया है और आने वाले समय में क्या करेगी.
बिहार Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार में युवा नौकरी के लिए परेशान हैं. लोगों की बात Government सुन नहीं रही है. एनडीए Government जो भी वादे करती है उसे पूरा नहीं करती है. चुनाव खत्म होने के बाद सारे वादे भुला दिए जाते हैं, जिससे बिहार का विकास नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब जान चुकी है, आने वाले समय में एनडीए को इसका जवाब मिल जाएगा. बिहार की जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है. बिहार में अबकी बार महागठबंधन की Government बनने जा रही है.
शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “मुझे यह किसी भी तरह से गलत नहीं लगता. उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार है. आप उनके इस अधिकार को नहीं छीन सकते हैं. जो अब जीवित नहीं है उसका नाम लेकर राजनीति करना सही नहीं है.”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभी चुनाव होने में काफी समय है. 2027 में चुनाव होने तक उस समय तैयारियों के बारे में बात की जाएगी. अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं.
–
एसएके/एएस
You may also like

जैसे पति को सुधारा वैसे ही.. मोकामा में 'छोटे सरकार बनाम सूरजभान' की जंग में कौन किस पर भारी?

बांके बिहारी मंदिर खुलने का समय बदला, अब इतने बजे से ठाकुर जी देंगे दर्शन, नया शेड्यूल जारी

लिंगानुपात सुधार में हरियाणा के इस गांव को मिला बेस्ट विलेज अवार्ड, 1000 लड़कों के मुकाबले 1564 बेटियों का जन्म

PM Kisan 21 Installment : नवंबर में राशि सीधे DBT से आएगी आपके खाते में

Vastu Tips : ये 5 जगहें हैं जहा बैठकर खाना बनाता है आपके लिए कंगाली का रास्ता




