वॉशिंगटन/New Delhi, 1 अगस्त . अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. अब यह टैरिफ 1 अगस्त की बजाय 7 अगस्त से प्रभावी होगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 92 देशों पर नए टैरिफ लगा दिए हैं. ये 7 अगस्त से लागू होंगे. इसमें भारत पर 25 फीसदी और पाकिस्तान पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. साउथ एशिया में सबसे कम टैरिफ पाकिस्तान पर लगाया गया है; पहले ये 29 फीसदी था.
वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है, जो 41 प्रतिशत है. लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है.
ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. कुछ दिनों बाद 31 जुलाई तक का समय दिया था. फिर 90 दिनों में 90 सौदे कराने का टारगेट रखा गया था. हालांकि इस बीच अमेरिका का महज 7 देशों से समझौता हो पाया.
डोनाल्ड ट्रंप ने Wednesday को नए टैरिफ की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “भारत हमेशा से रूस से अधिकांश सैन्य आपूर्ति खरीदता आया है और अब चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की उम्मीद कर रही है, भारत का यह रुख उचित नहीं है. ये चीजें अच्छी नहीं हैं.”
ट्रंप ने आगे कहा कि इसलिए भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा और इन कारणों को लेकर उसे एक अतिरिक्त जुर्माना भी भुगतना होगा. वहीं, ट्रंप के इस ऐलान पर भारत ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.
ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए इस टैरिफ पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है. इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है.
पहले यह टैरिफ 1 अगस्त, Friday से लागू होने थे, लेकिन ट्रंप ने इस निर्णय को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. ‘पारस्परिक टैरिफ दरों में और संशोधन’ नामक एक कार्यकारी आदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की थी. भारत इनमें से एक प्रमुख देश है.
–
पीएसके/केआर
The post अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को टाला, जानें नई तारीख appeared first on indias news.
You may also like
8 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ट्रुम्प के टैरिफ की वजह से दुनियाभर में मंदी का खतरा बढ़ा, हर अमेरिकी को 2 लाख का नुकसान
भारतीय क्रिकेट के लिए 9 अगस्त 1996 का दिन बेहद खास, युवा सचिन तेंदुलकर को मिली थी टीम की कमान
कच्छ में भीषण सड़क हादसा : कार और ट्रेलर की टक्कर में 4 की मौत, 5 घायल
PM Modi: अमेरिकी टैरिफ के बाद आज पीएम मोदी करने जा रहे बड़ी बैठक, अमेरिका के खिलाफ लिए जा सकते हैं बड़े फैसले