New Delhi, 12 सितंबर . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने Friday को राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ओडिशा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक में Chief Minister माझी के साथ ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग भी मौजूद रहे. सीएम मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी दी.
Chief Minister की ओर से social media पर साझा की गई एक पोस्ट के अनुसार, बैठक में State government की जन-केंद्रित पहलों और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा, स्वास्थ्य ढांचे में सुधार और ओडिशा के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार करने पर भी चर्चा हुई.
सीएम मोहन चरण माझी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज New Delhi में मुझे हमारी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दौरान ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग भी उपस्थित थे. हमने ओडिशा सरकार की जन-केंद्रित पहलों, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, स्वास्थ्य ढांचे के विकास और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने पर गहन चर्चा की.”
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज दिल्ली दौरे के दौरान Chief Minister मोहन चरण माझी के साथ हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की और डबल इंजन सरकार के विभिन्न जनोन्मुखी कार्यों, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.”
–
पीएसके
You may also like
22 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
राजस्थान में सनसनीखेज वारदात! आधी रात सास और नवजात बेटे पर चाकू से किया हमला, खुद की भी काट ली नसें
वड़ोदरा में टीम इंडिया की जीत का जश्न
शादी में नहीं मिला मटन तो` मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी
राजा भैया और भानवी के विवाद में बेटों की एंट्री: बड़े खुलासे