मुंबई, 21 अप्रैल . वैश्विक अस्थिरता के चलते आई गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में फिर से तेजी का दौर लौट आया है. इस कारण बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप एक बार फिर पांच ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया है.
ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, इससे पहले आखिरी बार बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 20 जनवरी को पांच ट्रिलियन डॉलर था. इसके बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ, जिससे मार्केट कैप घटकर 28 फरवरी को 4.39 ट्रिलियन डॉलर रह गया और अब बाजार में तेजी के चलते मार्केट कैप फिर से 21 अप्रैल को पांच ट्रिलियन डॉलर हो गया.
मौजूदा समय में भारत के अलावा अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग का मार्केट कैप ही पांच ट्रिलियन डॉलर से अधिक है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद वैश्विक बाजार के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आई थी, जिससे 7 अप्रैल को बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप कम होकर 4.5 ट्रिलियन डॉलर रह गया था, लेकिन बाजार में तेजी लौटने के बाद अब मार्केट कैप में 500 अरब डॉलर की रिकवरी देखने को मिली है.
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 855 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,408.50 अंक पर और निफ्टी 273 अंक या 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,125 अंक पर था.
बाजार की तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया. निफ्टी बैंक 1,014 अंक या 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,304 अंक पर था. कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग सूचकांक ने 55,461.65 अंक का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.
सोमवार को कुल 93 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जिसमें एआईए इंजीनियरिंग, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडिगो और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियां शामिल थीं.
–
एबीएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
All-New Honda City Launched in India: Prices Start at ₹12.28 Lakh
Expenditure On Military: वैश्विक सैन्य खर्च 9.4% बढ़ा; भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा रक्षा खर्च करने वाला देश
आखिर किन्नर का अंतिम संस्कार रात में क्यों किया जाता है? 99% लोग नहीं जानते सही कारण ⤙
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की भारत और पाकिस्तान से अपील, कहा- तनाव बढ़ाने से बचें
हरे निशान में बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,400 स्तर से ऊपर