मुंबई, 19 मई . हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी हमेशा से अपने देसी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शोज से की थी और आज वह लाखों लोगों की पसंद बन चुकी हैं. उनके न सिर्फ गाने रिलीज होने के साथ हिट हो जाते हैं, बल्कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल होती रहती है. इस कड़ी में उनका एक फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह देसी अंदाज में नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी ने हाल ही में ब्राउन सूट में बेहद खूबसूरत फोटोशूट कराया. इस लुक में उन्होंने बालों की चोटी बनाई हुई है और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने हुए हैं. उनकी सादगी में भी सुंदरता झलक रही है. ब्राउन सूट में उनकी मुस्कान और स्टाइल सभी को बहुत पसंद आ रहा है. उन्होंने अपने देसी अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. इस फोटोशूट के साथ उन्होंने जबरदस्त कैप्शन भी दिया. इसके जरिए उन्होंने न सिर्फ अपने स्टाइल का जलवा दिखाया, बल्कि यह भी साबित किया कि देसी होना कोई कमजोरी नहीं, बल्कि गर्व की बात है.
फोटो के साथ उन्होंने खास कैप्शन देते हुए लिखा, ”मुझमें कोई कमी नहीं, मैं देसी हूं”
लोग सपना को उनके सादे लेकिन दमदार अंदाज के लिए पसंद करते हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि आप जैसे हैं, वैसे ही सबसे खास हैं. फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका हरियाणवी गाना ‘पानी छलके 2’ रिलीज हुआ. इस गाने को लोग जमकर प्यार दे रहे हैं. इस गाने में उनकी जोड़ी आकाश खत्री के साथ नजर आई. गाने में सपना ने शानदार डांस किया. इस गाने में मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी. वही म्यूजिक आरके क्रू का है. इसे देसी गीत म्यूजिक लेबल के बैनर तले रिलीज किया गया. फैंस इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं.
–
पीके/एएस
You may also like
IPL 2025: LSG के खिलाफ SRH ने टाॅस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रेता और विक्रेता सम्मलेन का आयोजन
पटना के PMCH में यूट्यूबर मनीष कश्यप से मारपीट, डॉक्टरों ने बनाया बंधक, जानिए मामला
Your Forma Episode 8: नई चुनौतियाँ और रोमांचक मोड़
पिकअप वेन और ऑटो बीच टक्कर, 3 जख्मी