जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). Rajasthan के बाड़मेर जिले में मूसलाधार बारिश से घिरे दासुरिया गांव में भारतीय सेना के जवानों ने बड़ा राहत अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों सहित 21 ग्रामीणों की जान बचाई. यह अभियान 7 और 8 सितम्बर को गोल्डन कटार डिवीजन के सैनिकों द्वारा संचालित किया गया.
गांव के सरपंच भंवरलाल बामणिया के तत्काल अनुरोध पर सेना ने यह बचाव कार्य शुरू किया. रैप्टर ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर खराब मौसम और कठिन हालात के बीच 12 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद उसी ब्रिगेड की एक आर्म्ड रेजिमेंट ने मोर्चा संभाला और 9 और ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया.
यह पूरा अभियान एसडीआरएफ, Rajasthan के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ. समय पर की गई इस कार्रवाई से बहुमूल्य जीवन बच सके, जो भारतीय सेना की दृढ़ संकल्प, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाता है.
You may also like
दिल की बीमारी, स्ट्रोक और मधुमेह दुनियाभर में मौतों और दिव्यांगता की बड़ी वजह, शोध ने चौंकाया
'तांत्रिक' बनकर इंस्टाग्राम पर ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
देशी शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
बसपा की गांव-गांव अभियान छेड़ने की तैयारी, सोशल इंजीनियरिंग के नए समीकरण को अजमाने की योजना
Health Tips- लहसुन और शहद का सेवन होता स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए पूरी डिटेल्स