कोलकाता, 8 अगस्त . पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. सरकार ने पत्र के जरिए कहा कि एसआईआर को लेकर पश्चिम बंगाल के सीईओ और State government के बीच कोई परामर्श नहीं हुआ है.
ममता बनर्जी सरकार ने पत्र के जरिए कहा कि कुछ समाचार पत्रों और समाचार चैनलों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने चुनाव आयोग को सूचित किया है कि पश्चिम बंगाल मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए तैयार है. हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा State government से कोई परामर्श नहीं किया गया और ना ही इसकी कोई पूर्व सूचना दी गई थी.
बंगाल सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रेस रिपोर्ट की सामग्री की पुष्टि करने को कहा है ताकि किसी भी गलत सूचना को दूर किया जा सके. बता दें कि समाचार पत्रों में 8 अगस्त को और समाचार चैनलों में 7 अगस्त को इस संदर्भ में खबर चलाई गई थी.
पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग बिहार की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की तैयारी कर रहा है.
पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया था कि पश्चिम बंगाल में दो जिलों के चार विधानसभा क्षेत्रों की 2002 की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता सूचियां उपलब्ध नहीं हैं. 2002 की एसआईआर मतदाता सूचियां नई एसआईआर का आधार हैं, जिसकी प्रक्रिया पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार के मामले में पहले ही पूरी हो चुकी है. जिन विधानसभा क्षेत्रों की 2002 एसआईआर मतदाता सूचियां गायब हैं, वे हैं बीरभूम जिले में मुरारई, रामपुरहाट एवं राजनगर और दक्षिण 24 परगना जिले में कुलपी.
उन्होंने कहा था कि उन चार विधानसभा क्षेत्रों की 2002 की एसआईआर मतदाता सूची को खोजा जा रहा है. आयोग को उम्मीद है कि सूची जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी. अगर सूची उपलब्ध नहीं होती है, तो विकल्प के तौर पर 2003 की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
–
डीकेपी/जीकेटी
The post एसआईआर को लेकर बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र appeared first on indias news.
You may also like
शेयर बाज़ार में हर बढ़त पर बिकवाली आ सकती है, पेटीएम सहित ये दो स्टॉक खरीदने का मौका, एक्सपर्ट ने निफ्टी के लेवल बताए
सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को भेंट किया बाबा वैद्यनाथ धाम का खास प्रसाद!
जम्मू-कश्मीर : आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना के दो जवान शहीद, दो घायल
WI vs PAK 1st ODI: हसन नवाज बने पाकिस्तान के हीरो, पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया
भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का श्रद्धांजलि संदेश