नोएडा, 3 नवंबर . नोएडा के सेक्टर-66 स्थित मार्क हॉस्पिटल में लापरवाही पर अब स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है. अस्पताल में Monday को दूसरी बार ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, Monday को दोबारा पाइपलाइन फटने के बाद अस्पताल के अंदर हड़कंप मच गया. कई मरीजों को तत्काल अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही के चलते यह हादसा दोहराया गया.
ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट आने से मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों में भी अफरातफरी का माहौल रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएमओ मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल में सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन किया गया था.
इसके बाद सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील करने का आदेश दिया और अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड करा दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अस्पताल के सभी उपकरणों और ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली का विस्तृत ऑडिट कराया जाएगा. ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही मरीजों की जान से खिलवाड़ के बराबर है. इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई से ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. इस हादसे ने एक बार फिर निजी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और Governmentी निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

क्या अब घर खरीदारों को दिवालिया कंपनियों की जब्त संपत्ति में मिलेगा हिस्सा? ED की बड़ी पहल

रेलवे मनाएगा स्टेशनों के शताब्दी समारोह : बीकानेर स्टेशन महोत्सव सात से

भारत की वर्ल्ड कप जीत से प्रेरणा : अवादा फ़ाउंडेशन बना सारथी

मुंबई में जल्द दौड़ेगी हाइटेक मोनोरेल, सीबीटीसी सिग्नलिंग परीक्षण से पहचानी गईं खामियां

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान




