ऋषिकेश, 25 सितंबर . ऋषिकेश के रोमांचप्रेमियों और पर्यटकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. गंगा नदी में राफ्टिंग का रोमांच एक बार फिर लौटने जा रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 27 सितंबर से राफ्टिंग की शुरुआत कर दी जाएगी.
मानसून के कारण बंद हुई राफ्टिंग अब नए उत्साह और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार है.
गंगा नदी राफ्टिंग समिति के सचिव जसपाल चौहान ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में बताया कि इस वर्ष मानसून जल्दी आने की वजह से 24 जून को गंगा नदी में राफ्टिंग बंद करा दी गई थी.
इसके बाद 24 सितंबर को टेक्निकल कमेटी ने गंगा का सर्वे किया, जिसमें राफ्टिंग के लिए परिस्थितियां अनुकूल पाई गईं. इसी के आधार पर 27 सितंबर से राफ्टिंग शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण इंतजाम किए हैं. चौहान ने बताया कि पर्यटकों की सहूलियत के लिए राफ्टिंग काउंटरों की स्थापना कर दी गई है.
पुल इन और पुल आउट पॉइंट तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. स्वच्छता बनाए रखने के लिए तपोवन नगर पंचायत के माध्यम से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय और चेंजिंग रूम का निर्धारण भी कर लिया गया है. साथ ही, उपकरणों की गुणवत्ता को बनाए रखने और कैमरे के उपयोग के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि पर्यटकों को सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिल सके.
पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पर्यटन विभाग ने सख्त नियम लागू किए हैं. जसपाल चौहान ने बताया कि राफ्टिंग के दौरान किसी भी राफ्ट में ओवरलोडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
इसके अतिरिक्त, गाइड को गो प्रो कैमरे के उपयोग की अनुमति नहीं होगी, जिससे उनका पूरा ध्यान राफ्टिंग की सुरक्षा पर रहे. यदि किसी भी ऑपरेटर द्वारा अधिक शुल्क वसूलने या खराब सेवा प्रदान करने की शिकायत प्राप्त होती है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही, पुल आउट पॉइंट पर समय-समय पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और पर्यटकों को सुरक्षित व सुखद अनुभव मिले.
उन्होंने कहा कि इस बार राफ्टिंग की शुरुआत चार निर्धारित पॉइंट से होगी, जिससे पर्यटक अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार रोमांच का आनंद उठा सकेंगे.
–
एसएके/वीसी
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान