मुंबई, 11 मई . ‘सनम तेरी कसम’ के अभिनेता हर्षवर्धन राणे की ‘चेतावनी’ के बाद फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अहम घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी.
निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने ‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन को बाहर किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों के खिलाफ भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी बेहद चिंताजनक है. भारत के खिलाफ उनकी टिप्पणी गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
निर्माताओं ने कहा, “आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. यह निराशाजनक है कि भारत में काम करने वाले कुछ कलाकार इस मामले में चुप्पी साधे रहे. उन्हें यहां से खूब प्यार, सम्मान और बड़ा अवसर मिला, फिर भी वे भारत के खिलाफ इस तरह के आतंकवादी कृत्यों के बारे में कुछ नहीं बोले. हम अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं और उनके फैसले का पूरा समर्थन करते हैं. देश सबसे पहले है और हमेशा रहेगा.”
इससे पहले, हर्षवर्धन राणे ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया था कि यदि फिल्म में पाक कलाकार होंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे और सीधे ‘न’ कह देंगे.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए लिखा, “मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा.”
बता दें, साल 2016 में आई फिल्म 7 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज की गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की और फ्लॉप से हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.
–
एमटी/एकेजे
You may also like
बैंक खाते में ₹10 लाख से ज्यादा जमा? टैक्स का सच जान लें!
IPL 2025: जब युद्ध विराम का ऐलान हुआ… पोंटिंग ने कुछ ऐसा किया जिसने जीत लिया दिल…
कोई भारतीय पायलट हमारे पास नहीं...',पीएएफ ने खोली पाकिस्तान की पोल, इस मुद्दे पर जमकर हुई किरकिरी
भारत और पाकिस्तान संघर्ष के दौरान क्या-क्या हुआ, दोनों देशों की सेनाओं ने ये कहा
सीनियर सिटीजन के लिए सुनहरा मौका, 1 साल की FD पर बंपर ब्याज, जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा