तिरुवनंतपुरम, 12 नवंबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर केंद्र Government पर निशाना साधा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है.
वेणुगोपाल ने Wednesday को सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी के खिलाफ सचिवालय तक कांग्रेस के विरोध मार्च की शुरुआत की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को ‘गंभीर सुरक्षा चूक’ बताया. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह विस्फोट Prime Minister और गृह मंत्री की नाक के नीचे हुआ है, इसलिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए.
पत्रकारों से बातचीत में केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह राष्ट्रीय राजधानी में हुआ है. यह गंभीर सुरक्षा चूक है. हमारे गृह मंत्री संसद में हमेशा कहते रहते हैं कि यहां कोई विस्फोट और दंगे नहीं हुए हैं. वे हर बार झूठ बोलते हैं. अब उनकी आंखों के सामने, उनके कार्यालय के पास यह विस्फोट हुआ है. उचित जांच होनी चाहिए और देश को असली कारण बताया जाना चाहिए.”
बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आप पिछले चुनावों से देख रहे हैं कि चुनाव आयोग आंकड़े जारी नहीं कर रहा है. आमतौर पर यह उसी रात प्रकाशित होता था. अब वे लिंग-विशिष्ट मतदाता आंकड़े जारी नहीं कर रहे हैं. चुनाव आयोग एक समझौतावादी आयोग है. हमने इसे कई बार स्थापित किया है.”
बिहार में दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ. 6 नवंबर को पहले चरण में करीब 65.08 प्रतिशत और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 69.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. 14 नवंबर को मतगणना होगी.
कई एग्जिट पोल में एनडीए को करीब 130-160 सीटें, जबकि महागठबंधन को 70-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 14 नवंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस दल को कितनी सीट मिलेंगी.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

झारखंड हाईकोर्ट में खुलासा: 'रक्तदान की शर्त' से जूझ रहे मरीज; CM सोरेन ने 28 नवंबर तक चलने वाले महाअभियान की शुरुआत की

साइबर क्राइम मामले में सीबीआई की कार्रवाई, बैंक मैनेजर गिरफ्तार

बिजली बिल में ऐतिहासिक छूट! 2025 की राहत योजना से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

सुभाष घई ने की नाती रणवीर की तारीफ, बोले- '14 साल की उम्र में ही एक अच्छा विद्यार्थी'

90 के दशक का सुपरहीरो शक्तिमान फिर से लौटा, जानें क्या है खास!




