कन्नौज, 18 अगस्त . कांग्रेस और विपक्षी दल ‘वोट चोरी’ के मामले पर भाजपा और चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने मतदाता सूची को लेकर बड़ा बयान दिया है.
योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण Monday को उत्तर प्रदेश के कन्नौज पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की.
उन्होंने Lok Sabha चुनाव में बीएलओ के जरिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धन-बल और अन्य प्रभाव से कन्नौज के हर बूथ में भाजपा के 10 से 12 वोट काटे गए. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब वोटर लिस्ट दुरुस्त कर रहा है. आरोप-प्रत्यारोप तो कोई भी लगा सकता है. मंत्री ने कहा कि हम सब चुनाव आयोग के साथ हैं. बिहार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी वोटर लिस्ट को ठीक करने का अभियान चलना चाहिए.
मंत्री असीम अरुण ने विपक्ष पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आयोग ने सभी दलों से चुनाव प्रक्रिया दुरुस्त करने पर सुझाव मांगे तो भाजपा ने 275 सुझाव दिए, लेकिन विपक्ष ने एक भी सुझाव नहीं दिया. इसके विपरीत, विपक्ष ने चुनाव आयोग को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया है. उन्होंने विपक्षी दलों को विवाद खड़ा करने के बजाए सुझाव देने की नसीहत दी.
इससे पहले भी मंत्री असीम अरुण ने कहा था कि Lok Sabha चुनाव के दौरान कन्नौज में कोई भी ऐसा बूथ नहीं बचा, जहां भाजपा के वोट न कटे हों.
उन्होंने आरोप लगाया था कि जहां भाजपा समर्थकों के वोट काटे गए और अखिलेश यादव के वोट बढ़े मिले. मुझे नहीं पता कि पूरे प्रदेश में किसे कितना लाभ हुआ, लेकिन कन्नौज में इसका सीधा फायदा अखिलेश यादव को हुआ.
मंत्री ने कहा कि वोटर लिस्ट हमारी चुनाव प्रक्रिया की एक कमजोर कड़ी बनी हुई है. उसे दूर करने के लिए बिहार में एसआईआर के जरिए काम शुरू किया गया.
–
डीकेपी/
You may also like
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Crime in Rajasthan: लाली- लिपिस्टक लगाकर बैठा था इनामी बदमाश, ऐसे चढ़ गया पुलिस ने हत्थे