New Delhi, 24 जुलाई . बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी विपक्षी नेता सदन में बोलना चाहते हैं, तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने Thursday को संसद परिसर में मीडिया से बात की और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. प्रियंका गांधी ने कहा, “जब भी विपक्षी नेता बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. हम चर्चा की मांग करते रहे हैं और उन्हें इस पर सहमत होना चाहिए. पिछले सत्र में मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ था कि व्यवधान सत्ता पक्ष की ओर से शुरू होता है. वे कोई विषय चुनते थे, ताकि हम उस पर प्रतिक्रिया दें. फिर हंगामा होता है और सदन स्थगित हो जाता था. यह उनके लिए बिल्कुल सही है.”
यह पहली बार नहीं है जब किसी विपक्षी नेता ने सरकार पर सदन में नहीं बोलने देने का आरोप लगाया है. इससे पहले, Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “सवाल ये है कि जो सदन में रक्षा मंत्री को बोलने देते हैं, उनके (सरकार) लोगों को बोलने देते हैं, लेकिन अगर विपक्ष का कोई नेता कुछ कहना चाहता है तो अनुमति नहीं है. मैं विपक्ष का नेता हूं, मेरा हक है, तो मुझे कभी बोलने ही नहीं देते हैं. ये एक नया एप्रोच है.”
हालांकि, विपक्षी नेताओं के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया था. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा था कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह बस सदन की कार्रवाई को बाधित करना चाहती है. सत्र के दौरान अराजकता फैलाना कांग्रेस की आदत बन गई है.
–
एफएम/
The post ‘विपक्षी नेता को सदन में बोलने नहीं देते’, प्रियंका गांधी वाड्रा का आरोप appeared first on indias news.
You may also like
डायबिटीज ˏ के मरीज रोज सुबह पी लें ये खास चाय, फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामी
Loan ˏ Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
क्या अंगूठा लगाकर संपत्ति पर दावा किया जा सकता है?
शादीशुदा ˏ लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को सरेआम नग्न कर पूरे गांव में घुमाया
आरओ/एआरओ परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश, प्रश्नपत्र की गोपनीयता सर्वोपरि : मुख्य सचिव