चेन्नई, 5 नवंबर . तमिलनाडु में हुई करूर भगदड़ की घटना पर राज्य की राजनीति में बयानबाजी लगातार तेज हो रही है. टीवीके प्रमुख विजय ने Wednesday को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राज्य Government और Chief Minister पर तीखा हमला बोला.
विजय ने कहा कि करूर की घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, “हमने अपने परिवार के लोगों को खोने का गहरा दुख और पीड़ा झेली है. इस शोक के समय हमने चुप्पी साधने का निर्णय लिया था, लेकिन Government ने हमें शांति से शोक मनाने तक का अवसर नहीं दिया. सत्ता पक्ष ने इस दुखद समय में भी बदनीयत राजनीति करने का काम किया.”
विजय ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु विधानसभा में उनके खिलाफ लगातार उकसाने वाले बयान दिए गए. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को Chief Minister ने अपने भाषण में जिस तरह की कठोर और शत्रुतापूर्ण भाषा का इस्तेमाल किया था, वह किसी भी संवेदनशील नेता को शोभा नहीं देता.
विजय ने कहा, “Chief Minister अक्सर कहते हैं कि वे राजनीति नहीं करते, लेकिन उनका भाषण हमारे प्रति गहरी शत्रुता को दिखाता है. अब समय आ गया है कि उन उकसावों का जवाब दिया जाए.”
अपने बयान में विजय ने राज्य की Political संस्कृति पर बोलते हुए कहा कि 1969 से और खासकर 1972 के बाद से तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी को जवाबदेही से दूर रहने की आदत हो गई है. उन्होंने दावा किया कि जनता का भरोसा अब पूरी तरह कम हो गया है.
विजय ने कहा, “जनता का विश्वास इस Government से उठ चुका है. मैं आशा करता हूं कि Chief Minister इस सच्चाई को समझेंगे. अगर वे नहीं समझे तो 2026 के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने में देर नहीं करेगी.”
राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे बयानों से Political तापमान और बढ़ने की आशंका है. टीवीके प्रमुख विजय के इस बयान को चुनावी चुनौती की शुरुआत माना जा रहा है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

Property News: दिल्ली एयरपोर्ट के करीब बस रहा है एक नया शहर, कौन कर रहा है ₹7200 करोड़ का निवेश!

अफगानिस्तान से जंग ही होगी... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान को दी युद्ध की खुली धमकी, इस्तांबुल बैठक से पहले बड़ा बयान

यह चुनाव बिहार की दशा और दिशा तय करने वाला है, लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें: दिनेश शर्मा

1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान? 199 रुपये वाला पैक 299 का, बड़ा दावा

नए सचिवालय के लिए चिह्नित जमीनों पर मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट, जान लीजिए क्या है सरकार की पहली पंसद




