पूर्णिया, 8 नवंबर . Samajwadi Party की सांसद इकरा हसन ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Saturday को दावा किया है कि जनता बदलाव करने के पक्ष में है और हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार में महागठबंधन की Government बनेगी.
पूर्णिया में से बातचीत के दौरान सपा सांसद ने कहा कि विकास करने के लिए बिहार की जनता ने लगातार एनडीए को बिहार की सत्ता दी, लेकिन जनता को हर बार धोखा मिला है. जनता इस बार किसी भी तरह के धोखे में नहीं आएगी और एक ऐसी Government का चुनाव करेगी जो प्रदेश में उनके बच्चों को रोजगार सुनिश्चित करे.
सपा सांसद ने एनडीए Government के 20 साल के शासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि Government अपने संकल्प पत्र में रोजगार की बात करती है, लेकिन 20 साल में उन्होंने कितना रोजगार दिया? सच्चाई यह है कि आज भी रोजगार ही बिहार चुनाव में बड़ा मुद्दा है. अगर एनडीए Government ने युवाओं को रोजगार दिया होता तो पलायन कर युवाओं को दूसरे प्रदेश में नौकरी करने के लिए नहीं जाना पड़ता.
उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. अपना घर छोड़ दूसरे प्रदेशों की ओर जाना पड़ रहा है. चुनाव में यह मुद्दा विपक्ष की ओर से जोर-शोर से उठाया जा रहा है. एनडीए ने बिहार को पीछे ले जाने का काम किया है, लेकिन महागठबंधन की मजबूत Government बिहार को आगे ले जाने का कार्य करेगी.
भाजपा के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सपा सांसद ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. बिहार में महागठबंधन की Government में सर्व समाज को सम्मान दिलाया जाएगा. हमें उम्मीद है कि हम बिहार में Government बनाएंगे.
बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद, अब सभी Political दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में लग चुके हैं, जो 11 नवंबर को होगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

मशीन में सिर घुसाओ, मिनटों में नया हेयर कट पाओ... बाल काटने की नई मशीन के वीडियो ने मचाई हलचल, क्या है सच्चाई?

एनडीए को मिला हर वोट 'महाठगबंधन' की ताबूत का कील बनेगा : भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

जैकपॉट! Reliance Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google AI Pro फ्री में, जानिए कैसे मिलेगा

चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट संचार मंच वूशी में आयोजित

हम पूरी तरह से महागठबंधन के साथ खड़े हैं: कांग्रेस विधायक रफीक खान




