Next Story
Newszop

उद्धव ठाकरे का चुनाव आयोग पर सवाल उठाना उनकी निराशा का प्रतीक : प्रवीण खंडेलवाल

Send Push

New Delhi, 19 जुलाई . भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने उद्धव ठाकरे की ओर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने को उनकी हार का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि अब वो महाराष्ट्र की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं. महाराष्ट्र की जनता अब उन्हें सिरे से खारिज कर चुकी है. उनकी विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.

समाचार एजेंसी से खास बातचीत में प्रवीण खंडेलवाल ने Saturday को कहा कि जब किसी राजनेता को इस बात का एहसास होता है कि राजनीति में उसके लिए अब सभी संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं, तो वो चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल खड़ा करता है. महाराष्ट्र की जनता इन लोगों के चाल, चरित्र, चेहरे को समझ चुकी है. ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र की जनता अब इन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है.

इसके अलावा, भाजपा नेता पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन पर एक खास समुदाय के लोगों के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. अपराधियों में कानून का डर नहीं है. कोई भी अपराधी सरेआम अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतार दे रहा है. पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.

देहरादून में धर्मांतरण के आरोप में अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार की तरफ से की गई त्वरित कार्रवाई का नतीजा है. चाहे कोई भी बाबा क्यों न हो, अगर कोई धर्मांतरण की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं. धर्मांतरण के इस रैकेट की जांच की जा रही है. इस रैकेट में जो कोई भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उस पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यह मजबूरी बन चुकी है कि वो रॉबर्ड वाड्रा का पक्ष लें, क्योंकि वो उनके जीजा हैं. कोई भी नेता हो, कानून अपना काम करेगा.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के शिकोहपुर लैंड डील मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी.

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा था, “मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है. यह आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है. मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं, क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है. मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे. आखिरकार सच्चाई की जीत होगी.”

इसके अलावा, मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की तरफ से बैठक बुलाई गई. लेकिन, इस बैठक में ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए. जिस पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन कभी था ही नहीं. यह लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक साथ आए थे और जब-जब किसी को किसी से असुविधा होती थी, तो यह लोग अपने कदम पीछे खींच लेते थे.

एसएचके/पीएसके

The post उद्धव ठाकरे का चुनाव आयोग पर सवाल उठाना उनकी निराशा का प्रतीक : प्रवीण खंडेलवाल first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now