Mumbai , 18 जुलाई . महाराष्ट्र विधानभवन के परिसर में हुए झगड़े पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Friday को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले को सही बताया. उन्होंने पहचान पत्र के साथ विधान भवन में एंट्री देने की बात कही.
दरअसल, Thursday को विधान भवन में हुई झड़प के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों और एनसीपी (एसपी) के कार्यकर्ता नितिन देशमुख के बीच झगड़ा हुआ था. विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सत्र के दौरान विजिटर्स के प्रवेश पर रोक लगा दी.
पूरे मामले को लेकर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “विधानभवन के परिसर में जो झगड़ा हुआ, वो गलत है. इस मामले में कुछ तो अनुशासन होना चाहिए. जहां कोई भी किसी के साथ आ रहा है, हम देखें तो सर्जेराव टकले पर 6 मामले दर्ज हैं. वहीं, नितिन देशमुख पर 8 मामले दर्ज हैं. दोनों के खिलाफ इतने मामले दर्ज हैं और वे विधानभवन में आकर झगड़ा करते हैं, जो ठीक नहीं है. सदस्यों को इस पर ध्यान देना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “इस मामले में अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने जो फैसला लिया है, वह सही है, लेकिन हम सदन को हमेशा के लिए जनता के लिए बंद नहीं कर सकते. हमने इस सदन में बहुत अच्छे बदलाव किए हैं. हमने सदन की सूरत बदल दी है, अब इस सदन का अगला सत्र मार्च में ही होगा. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.”
फडणवीस ने कहा, “मैंने देखा है कि बहुत से लोग बिना किसी की इजाजत के अंदर आ जाते हैं. कैसे आते हैं? अगर दो-चार लोग आ जाएं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन चिंता इस बात की है कि अगर उनमें से कोई यहां आकर किसी आतंकवादी घटना को अंजाम दे, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था बदलनी चाहिए और अंदर आने वाले हर व्यक्ति को पहचान पत्र के साथ अंदर आने दिया जाना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं है, तो सुरक्षा गार्ड उसे बाहर निकाल दें. जब तक ऐसा नहीं होगा, स्थिति नहीं सुधरेगी.”
–
एससीएच/डीकेपी
The post पहचान पत्र के बिना विधानभवन में न मिले प्रवेश : सीएम फडणवीस first appeared on indias news.
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क