Next Story
Newszop

'मारीसन' फेम वडिवेलु के साथ प्रभु देवा बनाएंगे फिल्म, शूटिंग हुई शुरू

Send Push

चेन्नई, 25 अगस्त . तमिल स्टार वडिवेलु ने नई फिल्म साइन कर ली है. ‘मारीसन’ के लिए वाहवाही बटोर रहे एक्टर अब प्रभु देवा के साथ फिल्म बना रहे हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है.

वडिवेलु और प्रभु देवा लगभग 25 साल बाद किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत उत्सुक हैं.

फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. इसे अभी ‘प्रोडक्शन नंबर 4’ कहा जा रहा है. इसका संगीत कोई और नहीं बल्कि मशहूर म्यूजिक कंपोजर युवान शंकर राजा देंगे. दुबई में पूजा के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई.

इसकी तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म एक्स पर छाई हैं. एक फोटो में प्रभु देवा और वडिवेलु साथ खड़े स्टेज पर पोज देते दिख रहे हैं. इसे देखने के बाद लोग social media पर कह रहे हैं कि ब्लॉकबस्टर मूवी आने वाली है.

इस फिल्म का डायरेक्शन सैम रोड्रिग्स ने किया है. कन्नन रवि इस मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अभिनेता बब्लू पृथ्वीराज भी इसमें अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म के एक्शन सीन पीटर हेन डायरेक्ट करेंगे.

वडिवेलु और प्रभु देवा ने एक साथ कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दी हैं. इनमें ‘काधलन’, ‘एंगल अन्ना’, ‘मनधाई थिरुदिविट्टई’, ‘मिस्टर रोमियो’ और ‘लव बर्ड्स’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

वडिवेलु को हाल ही में आई फिल्म ‘मारीसन’ में देखा गया था. निर्देशक सुदेश शंकर की इस फिल्म की तारीफ कमल हासन ने भी की थी. फहाद फाजिल और वडिवेलु स्टारर फिल्म की तारीफ करते हुए कमल हासन ने कहा, “यह फिल्म चतुराई के साथ गहरी बात कहने में सक्षम है. खूब हंसाने के साथ ही सोचने पर भी मजबूर करती है, और मैं टीम के इस प्रयास की सराहना करता हूं.”

यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में फहाद फाजिल एक चोर की भूमिका में हैं, जो अपने अगले शिकार की तलाश में है. उसे वडिवेलु मिलते हैं, जो अल्जाइमर के मरीज हैं और जिनके पास बहुत पैसे हैं. इसके बाद कई लोगों के खून होने लगते हैं. इसी से फिल्म में नया ट्विस्ट आता है.

जेपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now