New Delhi, 22 अक्टूबर . दिल्ली Police के पूर्वी जिले की मधु विहार थाना टीम ने एक त्वरित और साहसिक कार्रवाई में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से दो अवैध बटनदार चाकू, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त यामाहा आर15 मोटरसाइकिल बरामद की गई. इस गिरफ्तारी से थाना पीआईए में हाल ही में हुई एक डकैती का मामला सुलझ गया है.
दिल्ली Police के अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के तहत मधु विहार थाने की एक सतर्क टीम को इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. एसएचओ मधु विहार की देखरेख और एसीपी मधु विहार के मार्गदर्शन में हेड constable प्रमोद और constable प्रमोद की अगुवाई वाली टीम सक्रिय थी. 19 अक्टूबर को गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो आदतन अपराधी स्नैचिंग और डकैती के कई मामलों में लिप्त हैं और एक नई वारदात को अंजाम देने के इरादे से एनएच-24 से जल बोर्ड, आईपी एक्सटेंशन की ओर आ रहे हैं.
त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम मुखबिर के साथ संदिग्ध स्थान पर पहुंची और वाहनों की जांच शुरू कर दी. लगभग शाम 8:30 बजे दो संदिग्ध यामाहा आर15 मोटरसाइकिल पर एनएच-24 से आते दिखे. मुखबिर द्वारा पहचाने जाने पर हेड constable प्रमोद ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगे. सतर्क Policeकर्मियों ने उनका पीछा किया, जिस दौरान आरोपी संतुलन खो बैठे और मोटरसाइकिल समेत गिर पड़े. मामूली चोटें लगने के बावजूद दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया.
तलाशी में आरोपियों के पास से दो चाकू बरामद हुए. लगातार पूछताछ में उनकी पहचान हिमांशु उर्फ उमेश (24 वर्ष, निवासी त्रिलोकपुरी) और पवन (24 वर्ष, निवासी कल्याणपुरी) के रूप में हुई. पवन के पास से First Information Report संख्या 510/2025 (दिनांक 19.10.2025, यू/एस 309(4)/3(5) बीएनएस, थाना पीआईए) से संबंधित लूटा हुआ मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
इसके आधार पर थाना मधु विहार में दो अलग-अलग First Information Report (संख्या 324/2025, दिनांक 19.10.2025) धारा 25 आर्म्स एक्ट और 106 बीएनएसएस के तहत दर्ज की गईं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आगे की जांच जारी है.
–
एससीएच
You may also like
आत्मविश्वासी नेता के रूप में उभरा भारत, जो वैश्विक विज्ञान के भविष्य को आकार दे रहा: जितेंद्र सिंह –
6 महीने में ही लौट रहा है मसालेदार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3'! जानिए कब होगा शुरू और कौन- कौन होंगे कंटेस्टेंट्स
भारत-जापान नौसेनाओं का साझा अभ्यास 'जेएआईएमईएक्स-25' संपन्न, आईएनएस सह्याद्रि की भूमिका रही अहम
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही` चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
रजत बेदी ने सुनाया पुराना किस्सा, कहा- पिता के ऑफिस में ओपन लंच की खास परंपरा थी