Lucknow, 24 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के काकोरी क्षेत्र में दलित बुजुर्ग को पेशाब पिलाने के मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में अयोध्या से Samajwadi Party के सांसद अवधेश प्रसाद भी पीड़ित से मिलने पहुंचे. इसके पहले वे धरने पर भी बैठे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपने शासन में लोगों को जेलों में बंद किया और उन पर कोड़े बरसाए, लेकिन न कहीं पढ़ा और न सुना कि किसी को पेशाब पिलाई.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जो अंग्रेजों के राज में नहीं हुआ वह योगी बाबा के राज में हो रहा है. एक 70 वर्षीय रामपाल रावत जो काकोरी के रहने वाले हैं. मैंने रामपाल के दर्द को सुना. दीपावली के दिन इनकी तबियत खराब थी. उस दौरान उनको अचानक पेशाब हो गई. इसी गांव का एक शख्स आया और इनको भला बुरा कहा. जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. जान से मारने की धमकी दी और पेशाब पिलाई.
उन्होंने कहा कि जैसे हमें पता चला, वैसे ही यहां पहुंचे. आज इस Government में पासी समुदाय के साथ अन्याय हो रहा है, जिनका वीरता से भरा इतिहास है. आज रामपाल के साथ अन्याय हो रहा है. पूरे प्रदेश में इस Government में दलितों का अपमान हो रहा है. इस मुद्दे पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से बातचीत करके अब पूरे प्रदेश में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे और न्याय की लड़ाई लड़ेंगे.
बता दें कि काकोरी की घटना के चौथे दिन भी सियासत जारी है. अयोध्या से Samajwadi Party के सांसद अवधेश प्रसाद इस घटना के विरोध में Friday को Lucknow पहुंचे और पीड़ित से मिले और फिर वे काकोरी शहीद स्मारक स्थल में धरने पर बैठ गए.
दरअसल, इस मामले को लेकर सपा-बसपा सहित कई विपक्षी दलों ने Government को घेरा है. इस मामले में बसपा मुखिया मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सवाल उठा चुके हैं. इसके अलावा, सत्ता पक्ष के कौशल किशोर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.
उधर, पीड़ित बुजुर्ग रामपाल की शिकायत पर Lucknow Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like

25 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : मां लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, जीवन में आएंगी खुशियां

25 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : नौकरी के क्षेत्र में मिलेगा सम्मान, मित्रों की बढ़ेगी संख्या

जीएसटी अधिकारी ईमानदार करदाताओं के साथ विनम्र और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें : वित्त मंत्री

छठ पूजा पर देशभर में 38,000 करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान : कैट

25 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, धन लाभ के बनेंगे योग




