New Delhi, 21 अक्टूबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आईएनए के वीर सेनानियों को श्रंद्धाजलि दी. उन्होंने कहा कि आईएनए के सेनानी अनंतकाल तक राष्ट्रप्रथम की प्रेरणा बने रहेंगे.
अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी और आईएनए के वीर सेनानियों को नमन. आजाद हिन्द फौज के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने क्रांतिकारियों के मन में यह विश्वास प्रबल किया कि अपनी सेना और सैन्य अभियानों के बल पर देशवासी स्वाधीनता प्राप्त कर सकते हैं.
नेताजी के नेतृत्व में वर्ष 1943 में ही अंडमान और निकोबार में तिरंगा फहराकर India की आजादी की घोषणा करने वाले आईएनए के सेनानी अनंतकाल तक राष्ट्रप्रथम की प्रेरणा बने रहेंगे.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता के महासमर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर मां भारती के वीर सपूतों के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं. शौर्य, वीरता, समर्पण और बलिदान के प्रतीक के रूप में सभी हुतात्माओं का चरित्र हमारे अंतस में राष्ट्रभक्ति की अमर ज्योत को सदैव प्रज्वलित रखेगा. जय हिंद.
यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम की हुंकार, राष्ट्रनिष्ठा की ज्वाला, आजाद हिन्द फौज के स्थापना दिवस पर माँ भारती के वीर सपूतों को शत-शत नमन! यह दिवस केवल एक संगठन के जन्म का स्मरण नहीं, बल्कि उस ज्वाला का स्मरण है, जिसने राष्ट्र-आराधना को रण-आह्वान बनाया, परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने का साहस दिया और स्वतंत्र India के स्वर को समूचे विश्व में गुंजित किया. जय हिन्द.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथा में स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित आज़ाद हिंद फ़ौज के स्थापना दिवस पर मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी अमर वीरों को कोटि-कोटि नमन. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नेतृत्व में ‘आज़ाद हिंद फ़ौज’ ने जिस अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की मिसाल प्रस्तुत की, वह युगों-युगों तक हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की अग्नि प्रज्वलित करती रहेगी. जय हिंद.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस के अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को कोटिशः नमन. आजाद हिंद फौज ने न केवल भारतीय सैनिकों को एकजुट किया, बल्कि देशवासियों को स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की प्रेरणा भी दी. स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और वीरता की गाथा सदैव हमारे हृदय में देशसेवा की अलख जगाती रहेगी.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
स्टीव स्मिथ ने करियर के आखिरी में खोला बड़ा राज... आ रही है ये बड़ी दिक्कत, एशेज से पहले किया खुलासा
Chhath Puja 2025: छठ महापर्व को लेकर पटना के गंगा घाटों पर अस्थायी तालाब निर्माण, श्रद्धालुओं के सुरक्षा की चिंता
अरबपति का बेटा था लादेन, फिर कैसे बना दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी… अलकायदा का था सरदार
ट्रिस्टन स्टब्स-टोनी डि जॉर्जी ने धोया, 38 साल के गेंदबाज ने करवाई PAK की वापसी, रोचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट
चंडीगढ़ में ग्रीन दीपावली का दिखा असर, पिछले सालों की तुलना में इस बार बेहतर रहा एक्यूआई –