Next Story
Newszop

दादर पूर्व में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल हुए पीयूष गोयल, कहा- उनके आदर्श दिखाते हैं मानवता की राह

Send Push

मुंबई, 10 अप्रैल . जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की गुरुवार को 2623वीं जयंती मनाई जा रही है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को मुंबई के दादर पूर्व में भारत जैन महामंडल की ओर से आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में शामिल हुए. मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि भगवान महावीर के विचार, अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और आत्मसंयम, आज के युग में भी हम सभी के लिए प्रासंगिक हैं.

पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “आज दादर पूर्व में भारत जैन महामंडल द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होने, आचार्य श्री के दर्शन पाने और उपस्थित महानुभावों को संबोधित करने का अवसर मिला.”

उन्होंने आगे कहा, “भगवान महावीर के विचार, अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और आत्मसंयम, आज के युग में भी हम सभी के लिए प्रासंगिक हैं. उनके आदर्श मानवता को शांति, करुणा और नैतिकता की राह दिखाते हैं. इस अवसर पर सभी ने उनके मूल्य आधारित सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया.”

पीयूष गोयल ने इससे पहले गुरुवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट कर देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा था, “अहिंसा, शांति और समता का मार्ग प्रशस्त करने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. उनके दिव्य ज्ञान और शाश्वत विचारों से प्रेरणा लेकर हम सभी सकारात्मक सोच, परस्पर सहयोग और सद्भाव की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्य में तत्परता से जुटे हैं.”

बता दें कि आज महावीर जयंती है. जैन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक महावीर जयंती जैन कैलेंडर के अनुसार, चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में कुंडलग्राम में हुआ था, जो वर्तमान में बिहार के पटना के पास है. उन्होंने अपना जीवन आध्यात्मिक जागृति, आत्म-अनुशासन और मुख्य जैन सिद्धांतों- अहिंसा (अहिंसा), सत्य (सत्य), और अपरिग्रह (अपरिग्रह) के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया. उन्होंने 527 ईसा पूर्व में 72 वर्ष की आयु में मोक्ष (मुक्ति) प्राप्त किया.

एफजेड/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now