Mumbai , 5 नवंबर . ग्लोबल क्रिप्टोकरंसी मार्केट के बेंचमार्क डिजिटल एसेट बिटकॉइन की कीमत में तेज गिरावट दर्ज की गई है.
स्पॉट मार्केट में लगातार बिकवाली के बीच बिटकॉइन 1 लाख डॉलर मार्क के नीचे भी आ चुका है. रिस्क एसेट्स में बड़े पैमाने पर हो रही बिकवाली की वजह से बिटकॉइन की कीमतों में इस गिरावट को देखा जा रहा है. ज्यादा वैल्यूशन को लेकर बढ़ती चिंताओं ने निवेशकों की भावना को प्रभावित किया है.
बिटकॉइन की कीमतें 99,010.06 डॉलर के इंट्रा-डे लो को छूने के बाद 3.7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 101,822 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, यह मिड जून के बाद इसका सबसे निचला स्तर है. वहीं, एथेरियम की कीमत भी 6.76 प्रतिशत गिरकर 3,331.65 डॉलर पर आ गई हैं. सोलाना की कीमत 3.16 प्रतिशत की गिरावट के बाद 157.66 डॉलर और एक्सआरपी की कीमत 3.16 प्रतिशत गिरकर 2.24 डॉलर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा, डॉगकॉइन की कीमत भी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के बाद 0.165 डॉलर पर आ गई है.
बिटकॉइन की कीमतें इस वर्ष अक्टूबर की शुरुआत में 1,26,186 डॉलर के अपने रिकॉर्ड हाई से 20 प्रतिशत से अधिक गिर चुकी हैं. जिसके साथ बिटकॉइन अब बियर मार्केट टेरटरी में आ गया है.
एनालिटिक्स फर्म कॉइनग्लास के डेटा के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में 1.27 बिलियन से अधिक की लेवरेज्ड क्रिप्टो पॉजिशन्स लिक्विडेट हो गई हैं. कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर दांव लगा रहे निवेशकों को हुए भारी नुकसान की वजह से ज्यादातर लिक्विडेशन लॉन्ग-पॉजिशन में दर्ज किए गए हैं.
पिछले 24 घंटों में लगभग 2 बिलियन डॉलर के क्रिप्टो पॉजिशन खत्म हो गए हैं, जिससे 4 लाख से ज्यादा ट्रेडर्स को नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो बिटकॉइन फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट कम देखा जा रहा है. इसी के साथ ऑप्शंस ट्रेडर्स 80 हजार डॉलर के लेवल को टारगेट करते हुए पुट कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए और अधिक गिरावट पर बेट लगा रहे हैं.
–
एसकेटी/
You may also like

1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान? 199 रुपये वाला पैक 299 का, बड़ा दावा

नए सचिवालय के लिए चिह्नित जमीनों पर मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट, जान लीजिए क्या है सरकार की पहली पंसद

'बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान', ट्विंकल खन्ना के बयान पर फिर छिड़ी बहस, कहा- पार्टनर बदलना अच्छी बात

पॉपुलर TV स्टार, दूसरे शहर में छुपा रखे थे बीवी-बच्चे, मुंबई में एक्ट्रेस संग था लिव-इन में, ऐसे फूटा भांडा

Petrol Diesel Price:देश के बड़े शहरों और राजस्थान में आज किस भाव बिक रहा पेट्रोल डीजल, अभी करें पता




