Next Story
Newszop

आजादी के 75 साल के बाद भी बेटियां दहेज जैसी कुप्रथा की भेंट चढ़ रहीं : विजया रहाटकर

Send Push

New Delhi, 25 अगस्‍त . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) प्रमुख विजया रहाटकर ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज के लिए विवाहिता निक्की को जिंदा जलाने की घटना को निंदनीय बताया.

उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी हमारी बेटियां दहेज जैसी कुप्रथा की भेंट चढ़ रही हैं.

उन्‍होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह घटना हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज को झकझोरने वाली त्रासदी है. मुझे लगता है कि अगर आजादी के 75 साल के बाद भी हमारी बेटियां दहेज जैसी कुप्रथा की भेंट चढ़ जाती हैं तो इससे बुरी बात कोई नहीं हो सकती. मैं इस घटना की निंदा करती हूं. ऐसी घटनाएं चिंता का विषय होती हैं.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका संज्ञान भी लिया है और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को तुरंत पत्र भी लिखा है. हमने कहा है कि इस घटना की जांच तुरंत करें और आरोपी पर तुरंत कार्रवाई करें. उनकी तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक शीघ्रता के साथ कार्रवाई की जा रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग पूरे मामले की निगरानी करेगा. आयोग दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयास करेगा.

विजया रहाटकर ने कहा कि दहेज के खिलाफ कड़े कानून बने हैं. जिसका अच्‍छी तरह से पालन भी होता है. कानून अपनी जगह पर काम करता है. समाज की घटिया सोच को बदलने की जरूरत है. इसके लिए हमसब को मिलकर काम करने की जरूरत है.

उल्‍लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें पति विपिन भाटी समेत विवाहिता की सास, ससुर और जेठ भी शामिल हैं. इस घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी पुलिस को तीन दिनों के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश भी दिए हैं.

एएसएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now