New Delhi, 11 नवंबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आतंकी साजिश से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.
एनआईए ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम निवासी सिराज उर रहमान और हैदराबाद निवासी सैयद समीर को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया है. दोनों को आंध्र प्रदेश Police ने 16 और 17 मई 2025 को गिरफ्तार किया था.
विशाखापत्तनम स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में कहा गया है कि सिराज उर रहमान और सैयद समीर social media प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों के युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे. उन पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और देशभर में आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने का आरोप है.
एजेंसी के अनुसार, आरोपी social media के जरिए युवाओं को उकसाकर उन्हें हिंसक जिहाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे थे.
एनआईए के अनुसार, जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों आरोपी अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित हो गए थे. इसके बाद वे इंस्टाग्राम और अन्य social media प्लेटफॉर्म पर कई ग्रुप चलाते थे, जिनका उपयोग ये लोग चरमपंथी विचारधारा फैलाने के लिए किया करते थे. इन प्लेटफॉर्मों पर लोगों को भेजी जा रही जानकारी देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा थी.
एनआईए ने बताया कि जांच के दौरान पर्याप्त डिजिटल और तकनीकी सबूत मिले हैं, जो दोनों आरोपियों की आतंकवादी साजिश में शामिल होने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.
एजेंसी ने कहा है कि यह मामला देशभर में युवाओं को ऑनलाइन माध्यमों से कट्टरपंथ की ओर धकेलने की गहरी साजिश का हिस्सा था. एनआईए अब इस पूरे नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है. इसके साथ ही टीम बनाकर गिरफ्तारी कर रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like

IPL 2026 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी RCB! इस शहर का मैदान बन सकता है चैंपियंस का नया घर

साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर आईजी मनोज कौशिक ने किया निरीक्षण

पोटी वाली कमोडˈ सफेद रंग की ही क्यों होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका﹒

दो फेज में बंपर वोटिंग और एग्जिट पोल का इशारा, महागठबंधन के नकारने के बाद भी NDA खुश क्यों? जान लीजिए

पापा धर्मेंद्र से मिल बाहर आईं ईशा देओल का पपाराजी पर फूटा गुस्सा, हाथ जोड़कर की विनती तो बॉबी ने भी छिपाए आंसू




