New Delhi, 29 जुलाई . संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को बातों में कोई हरा नहीं सकता. अगर भाजपा को यह नहीं दिख रहा कि पाकिस्तान के पीछे कौन है तो उन्हें कौन दिखाएगा?
अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसा देश जो हमारा बाजार छीन रहा है, जो हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण कर रहा है. भाजपा को कम से कम यह तो बताना चाहिए कि 2014 से आज तक भारत का क्षेत्रफल बढ़ा है या घटा है. हम सभी चाहते हैं कि हमारी सीमाएं शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहें, लेकिन उन्हें उस देश की चिंता नहीं है, जो सबसे बड़ा खतरा है. हम आत्मनिर्भरता की बात करते हैं कि देश आत्मनिर्भर हो, विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार हो, लेकिन हम एक व्यापारी देश बन गए हैं.
उन्होंने आगे कहा, “क्या सरकार हमें बताएगी कि आतंकवादी बार-बार भारत कैसे आ रहे हैं? इसका जवाब कौन देगा? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “यह 22 मिनट का युद्ध था, लेकिन यह 2 घंटे 22 मिनट का भाषण था. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज नहीं किया है. सरकार को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए था कि इसमें राष्ट्रपति ट्रंप की कोई भूमिका थी या नहीं थी और मामला खत्म हो जाता. हम बस यह जानना चाहते थे कि क्या वे देश में ही पैदा हुए आतंकवादी थे या सीमा पार से आए थे. इन दोनों तरह के आतंकवादियों को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है.”
भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा कि यह सबके सामने है कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान की बात दोहरा रहे थे. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी देश के राष्ट्रपति को जो चाहे कहने का अधिकार है, लेकिन हमारा उद्देश्य अपने किए का सबूत देना है. हमने एक ऑपरेशन किया और वह बेहद कामयाब रहा. बातचीत के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान हमला कर सकता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बहादुरी से जवाब दिया कि हम उन्हें करारा जवाब देंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि 193 देशों में से तीन को छोड़कर सभी ने भारत का समर्थन किया. फिर भी विपक्ष पाकिस्तान के बयान को दोहरा रहा है. अगर पाकिस्तानी अखबार पी. चिदंबरम की टिप्पणियों को अपने पहले पन्ने पर छाप रहे हैं तो इसका मतलब है कि कांग्रेस पाकिस्तान के दुष्प्रचार में मदद कर रही है.
–
एकेएस/डीकेपी
The post भाजपा को बातों में कोई हरा नहीं सकता, सुरक्षित सीमाएं हमारी जिम्मेदारी: अखिलेश यादव appeared first on indias news.
You may also like
Operation Shiv Shakti: एलओसी के पास सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो आतंकियों को को किया ढेर
अश्लील और असंवेदनशील सामग्री पर नकेल कसते हुए अब तक 43 ओटीटी प्लेटफॉर्म किए गए ब्लॉक : अश्विनी वैष्णव
टीवी पर पुरुष कलाकारों को लेकर बोले चेतन हंसराज, कहा- अब केवल एक्टर्स हैं, 'सितारे' नहीं
ग्रेटर नोएडा : महापंचायत के लिए भारी संख्या में जुटे किसान, ट्रैफिक डायवर्जन लागू
हिमालयी क्षेत्र में ग्लेशियर झीलों का विस्तृत अध्ययन