फर्रुखाबाद (यूपी), 21 सितंबर . कन्नौज से पूर्व BJP MP सुब्रत पाठक ने दिल्ली हाईकोर्ट में यासीन मलिक द्वारा दायर हलफनामे पर तीखा प्रहार किया. मलिक ने दावा किया है कि 2006 में उन्होंने हाफिज सईद से मुलाकात इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कहने पर की थी, जो तत्कालीन Prime Minister मनमोहन सिंह को शांति प्रक्रिया में मदद के लिए थी. सुब्रत पाठक ने कहा कि उस समय कांग्रेस की Government थी, जो आतंकवाद की समर्थक और आईएसआई व Pakistan की एजेंट थी.
सुब्रत पाठक ने हाल ही में Pakistanी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान का हवाला देते हुए कहा, “अफरीदी ने कहा कि India में राहुल गांधी को Prime Minister होना चाहिए था. यह जाहिर करता है कि कांग्रेस का Pakistan से सीधा कनेक्शन है. जब Pakistan के लोग कह रहे हैं ‘मोदी हटाओ, राहुल लाओ,’ तो कांग्रेस का हाथ साफ दिखता है.” उन्होंने अफरीदी के एशिया कप विवाद के दौरान दिए बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की और मोदी Government की आलोचना की. भाजपा नेता ने कहा कि यह कांग्रेस की ‘Pakistanी समर्थन’ की नीति को उजागर करता है.
एक अन्य सवाल पर, बेला बिधूना से बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा पाठक को अपशब्द कहे जाने के वायरल ऑडियो पर उन्होंने पलटवार किया. पाठक ने कहा, “जिसने यह ऑडियो वायरल किया, उसका खुद का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कहता है ‘हमारा ऑडियो नहीं है.’ लेकिन सुनने में आ रहा है कि वह Samajwadi Party में चला गया है. एक दिन पहले उसने सपा जॉइन कर ली. सपा में जाकर अखिलेश का खास बनने के लिए हमारे खिलाफ कुछ बोलेगा, ताकि प्रमाण पत्र मिले या विधानसभा टिकट मिल जाए.” उन्होंने इसे सपा की साजिश बताया, जो भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि यह मामला यासीन मलिक के हलफनामे के सामने आने के बाद तेज हो गया है, जिसमें उसने आईबी के स्पेशल डायरेक्टर वी.के. जोशी के अनुरोध पर सईद से मिलने और बाद में मनमोहन सिंह को ब्रिफिंग देने का दावा किया. मलिक ने इसे ‘क्लासिक बेट्रेयल’ बताया, लेकिन एनआईए ने फांसी की सजा की मांग की है. भाजपा ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने इसे पुरानी साजिश बताया.
–
एससीएच
You may also like
अगर इस रूप में दिख जाए` काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
दिल के कमजोर होने पर शरीर` देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
स्वीकृत सड़कों एवं गारंटी पीरियड वाली सड़कों की सूची पार्षदों को उपलब्ध कराएं: कलेक्टर
आज का कर्क राशिफल, 23 सितंबर 2025 : आर्थिक लाभ का संयोग बनेगा, दिन सुखद बीतेगा
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन` एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी