छत्रपति संभाजीनगर, 14 सितंबर . Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड तहसील में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने Police को सकते में डाल दिया. गौताला जंगल की 100 फीट गहरी खाई में मिली सिर कटी लाश पहचान की शुरुआत में पहेली बनी थी, लेकिन एक छोटे से जॉ फ्रैक्चर क्लिप ने इस गुत्थी को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. इस सुराग के सहारे Police ने न सिर्फ मृतक की पहचान की, बल्कि हत्यारे को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
Police ने बताया कि 3 सितंबर को उन्हें सूचना मिली कि गौताला जंगल में एक शव पड़ा है. मौके पर पहुंची Police ने देखा कि शव पूरी तरह सड़ा हुआ था और सिर धड़ से अलग था. थोड़ी दूरी पर कटा हुआ सिर भी बरामद हुआ. शव की हालत ऐसी थी कि पहचान करना असंभव लग रहा था. तभी जांच के दौरान मृतक के जबड़े में लगी एक मेटल क्लिप Police के लिए बड़ा सुराग बन गई. यह जॉ फ्रैक्चर क्लिप थी, जो मेडिकल हिस्ट्री से जोड़कर मृतक की पहचान का रास्ता खोलने वाली थी.
Police ने अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाले, जहां पता चला कि जुलाई 2023 में एक युवक के जबड़े में एक्सीडेंट के बाद यह क्लिप लगाई गई थी. रिकॉर्ड के आधार पर शव की पहचान 28 वर्षीय निलेश सूर्यवंशी, निवासी चालीसगांव, के रूप में हुई. निलेश कई दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी का मामला पहले से दर्ज था. मेडिकल हिस्ट्री और क्लिप के मिलान से यह पुष्टि हुई कि जंगल में मिला शव निलेश का ही है.
जांच को आगे बढ़ाते हुए Police ने निलेश के दोस्त श्रवण धनगर पर शक जताया. हिरासत में लेने के बाद सख्त पूछताछ में श्रवण ने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि निलेश और उसके बीच आपसी विवाद चल रहा था. धमकियों से तंग आकर श्रवण ने हत्या की योजना बनाई. उसने निलेश को जंगल में बुलाया, जहां कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मार डाला. इसके बाद सिर को धड़ से अलग कर शव को खाई में फेंक दिया. तीन दिन बाद शव से बदबू फैलने पर स्थानीय लोगों ने Police को सूचना दी.
Police अधीक्षक विनय कुमार राठौड़ ने बताया, “आरोपी और मृतक दोस्त थे, लेकिन विवाद के चलते हत्या हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.”
–
एससीएच
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार