Mumbai , 30 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी नेता राम कदम ने एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को “तिलक ऑपरेशन” करार देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि India की जीत विपक्ष को हजम नहीं हो रही और उनके बयानों से लगता है कि वे चाहते थे कि Pakistan मैच जीते.
कदम ने दावा किया कि पूरे विश्व ने देखा कि Pakistan ने खेल के मैदान में ‘ट्रॉफी चोर’ की तरह व्यवहार किया, लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें करारा जवाब दिया.
राम कदम ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पर और क्रिकेट टीम ने मैदान में Pakistan को सबक सिखाया. उन्होंने इसे देश के गौरव का क्षण बताया. कदम ने विपक्षी नेताओं, खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी से लगता है कि वे Pakistan की जीत की कामना कर रहे थे.
राहुल गांधी के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद की टिप्पणियां हमेशा Pakistan के पक्ष में रही हैं. कदम ने India की जीत पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही और दरिंदा करार दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने चेहरे को दर्पण में देखें और आत्ममंथन करें कि क्या वे India माता के सच्चे सपूत हैं.
कदम ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब उद्धव ठाकरे Chief Minister थे, तब किसानों से मिलने जाते समय उनके लिए रेड कारपेट बिछाया गया था, ताकि उनके पैरों में कीचड़ न लगे.
कदम ने इसे नौटंकी करार दिया और कहा कि उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी ‘खिचड़ी चोर’ हैं, जो दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने Maharashtra की वर्तमान Government का बचाव करते हुए कहा कि Chief Minister और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में Government मजबूती से काम कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि बाढ़ प्रभावित किसानों और उनके परिवारों के लिए भोजन, दवाइयां और रहने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. कदम ने कहा कि Government हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उनकी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाएगी.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
नवरात्रि में योगी सरकार सख्त, अयोध्या में 285 अपराधी सलाखों के पीछे
आईएलटी20 नीलामी: आंद्रे फ्लेचर सबसे महंगे खिलाड़ी, अश्विन रहे अनसोल्ड
उनमुक्त चंद बिके लेकिन रविचंद्रन अश्विन को ILT20 ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा,ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा
मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'