चेन्नई, 22 सितंबर . चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में Monday को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. थंडीश्वरम के पास दो सिटी बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए. हादसे के बाद कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई.
Police के अनुसार, यह दुर्घटना सिटी बस रूट संख्या वी51 टी नगर-क्लम्पक्कम और एम51 वी (वेलाचेरी-कोलाथुर) के बीच हुई. दोनों बसें विपरीत दिशाओं से आ रही थीं. हादसे में बस चालक अनबझगन (45) और सात यात्री घायल हो गए. घायलों को तुरंत मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
हादसे के कारण वेलाचेरी मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी. मौके पर पहुंची यातायात Police और अड्यार ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन ने बसों को हटाकर जाम खुलवाया और यातायात सामान्य किया गया. Police इस हादसे की जांच में जुट गई है.
इससे पहले, तिरुचि-चेन्नई नेशनल हाईवे पर सिरुगनूर के पास 1 सितंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जानकारी के अनुसार कार ने सड़क किनारे खड़ी Governmentी बस में टक्कर मार दी थी.
इस हादसे में एक साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान तेनकासी जिले के पुधुपट्टी की 31 वर्षीय एस. यशोधा, उनकी एक साल की बेटी अनुवंजना और कार ड्राइवर विजय बाबू (31) के रूप में हुई थी. कार में सवार दो अन्य लोग – यशोधा के पति एम सेल्वकुमार और एम जोसेफ – घायल हुए, लेकिन बच गए.
–
पीएसके
You may also like
गोल्डमैन सैक्स के निवेश वाले इस IT स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी को TCS से मिले 4.2 मिलियन यूरो के इंटरनेशनल ऑर्डर
चुपचाप इस तरह से लोग करते हैं अपमान, इन संकेतों को देखते ही रिश्ते से बना लें दूरी!
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने` आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
Delhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास को ₹80000 तक सैलरी
Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच