नई दिल्ली, 19 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने बदले की राजनीति करार दिया है.
शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारा गुजरात में अधिवेशन हुआ. राहुल गांधी अधिवेशन में शामिल हुए. इसी बात से भाजपा को गुजरात से अपनी जमीन खिसकते हुए दिखाई देने लगी है. इसीलिए, बदले की भावना से राहुल गांधी, सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी को आगे कर चार्जशीट दायर की गई.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर प्रहार करना चाहते हैं. राहुल गांधी जब से गुजरात जाने लगे हैं उन्हें भय होने लगा है कि उनकी सरकार की विदाई अब गुजरात से तय है. इसीलिए, सीबीआई और ईडी को आगे किया जा रहा है. मैं भाजपा सरकार से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी डरने वाले नहीं है. वह गुजरात से उनकी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे.
वक्फ कानून को लेकर योगी सरकार के जन जागरूकता अभियान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. इनकी सरकार में पेपर लीक के मामले हुए. इनकी सरकार में कानून व्यवस्था फेल है. प्रयागराज में दलित को मार दिया गया. कई और घटनाएं हैं, जो योगी सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं. योगी सरकार केवल नई-नई चीजों को लाकर लोगों को भटकाना चाहती है.
यूपी में बेरोजगारी नंबर-1 पर है. हजारों शिक्षकों की भर्ती का मामला लटका हुआ है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यूपी में निश्चित तौर से भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि साल 2027 में यूपी से योगी आदित्यनाथ की विदाई तय है. 2027 में सरकार बदलने वाली है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
राजौरी में जन औषधि केंद्र बना लोगों की जीवन रेखा, रोजाना 600 से ज्यादा मरीज उठा रहे लाभ
सरकार बनी परिवार : पीएम मोदी की पहल, सच हो गया सपनों का महल
उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए किया मजबूर : शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा ने बंगाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हिंदुओं को अपनी रक्षा करने की जरूरत
IPL 2025: RR बनाम LSG मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर