Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में Thursday को पूरे राज्य में मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है. नेता, उम्मीदवार, अधिकारी और आम मतदाता सभी लोकतंत्र के इस ‘महापर्व’ में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते दिखे.
हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए से कहा, “लोकतंत्र के इस भव्य उत्सव को उत्साह के साथ मनाएं. आज पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाता गर्व और खुशी के साथ मतदान करें.”
उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका है.
मुजफ्फरपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने मतदान के दौरान जनता के उत्साह की सराहना की. उन्होंने कहा, “लोगों में भारी जोश है. सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में वोट डाल रहे हैं ताकि एनडीए Government को और मजबूत बनाया जा सके.”
Patna के दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व Union Minister रामकृपाल यादव ने मतदान से पहले अपने घर में पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा के मंदिर में मत्था टेका.
उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होना हमारा कर्तव्य है. मतदान केंद्र जाकर मैंने भी लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया.”
Patna में ही राज्य धार्मिक ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का भव्य त्योहार है और हम सबने गर्व के साथ अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया है.”
बक्सर में एनडीए उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा, “मतदान करना आपका कर्तव्य है. जिम्मेदारी और राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए वोट डालें. अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और सोच-समझकर मतदान करें.”
शेखपुरा में जिला Police अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने कहा, “हर बूथ पर Police और सीपीएमएफ तैनात है. लोग बेझिझक निकलकर मतदान करें.”
वहीं जिलाधिकारी अरिफ हसन ने बताया, “सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग समय पर शुरू हो गई. मॉक पोल के दौरान कुछ मशीनें बदली गईं, अन्य कोई समस्या नहीं है. सभी मतदाता घरों से निकलकर मतदान करें.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप के बाद परेशान हुआ ब्राजील का ये फोटोग्राफर, उठा लिया बड़ा कदम!

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

बिहार: मधुबनी में स्टार्टअप इंडिया पहल ने सफलता के नए अध्याय लिखे, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

6 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ा अनील अग्रवाल की कंपनी का शेयर, अब हासिल किया बड़ा पावर परचेज एग्रीमेंट

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को




