Mumbai , 23 जुलाई . स्ट्रीमिंग शो ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन के लिए संगीत तैयार करने वाले संगीतकार अद्वैत नेमलेकर को उनके शानदार काम के लिए खूब सराहना मिल रही है. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के महान संगीतकारों के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा.
आज के दौर में जहां म्यूजिक मेकिंग में इलेक्ट्रॉनिक एलिमेंट्स का बोलबाला है, अद्वैत ने इस सीरीज के लिए एक अलग रास्ता चुना. उन्होंने अपने संगीत में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक साउंड का अनोखा मिश्रण किया है, जो सीरीज को और प्रभावशाली बनाता है.
‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी को संगीत के जरिए और गहराई देने में अद्वैत का योगदान अहम रहा है. नीरज पांडे ने सीरीज का निर्माण किया है. इस स्पाई सीरीज में कई रोमांचक मोड़ आते हैं, जिसे शानदार बनाने में अद्वैत के संगीत ने अहम रोल निभाया है. चाहे वह बुडापेस्ट के होटल में तनाव भरा शांत सीन हो या दिल्ली में तनाव भरा माहौल, अद्वैत का संगीत हर सीन को और भी बेहतरीन बना देता है.
‘स्पेशल ऑप्स 2’ में काम करने के अनुभव के बारे में अद्वैत नेमलेकर ने समाचार एजेंसी से बात की. उन्होंने बताया, “ ‘स्पेशल ऑप्स 1’ का संगीत कहानी के टेंशन, ड्रामा और भावनात्मक गहराई को बढ़ाने के लिए बनाया गया था. पहले सीजन में आक्रामकता थी, इसलिए हमने ऑर्केस्ट्रा और इलेक्ट्रॉनिक साउंड्स का मिश्रण किया था.”
उन्होंने आगे बताया, “सीजन 2 में भी खूब एक्शन है, कहानी में भावनात्मक गहराई भी आई. इसलिए संगीत को भी उसी तरह बदला गया. हमने पूर्ण स्ट्रिंग सेक्शन के साथ साउंड रिकॉर्डिंग की, जिससे संगीत में और भी गहराई आ सके.”
अद्वैत ने स्टूडियो में लाइव स्ट्रिंग सीजन की रिकॉर्डिंग को अपने लिए सबसे खास अनुभव बताया. उन्होंने कहा, “सच्चे संगीतकारों के साथ संगीत को जीवंत होते देखना कभी न भूल पाने वाला अनुभव देता है.”
दर्शकों की प्रतिक्रिया से वह बेहद खुश हैं. खास तौर पर अभिनेता केके मेनन जैसे कलाकार की प्रशंसा ने उनका हौसला बढ़ाया. मेनन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शो के साउंडट्रैक की तारीफ की.
–
एमटी/एएस
The post बेहद खास रहा ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में काम करने का अनुभव : अद्वैत नेमलेकर appeared first on indias news.
You may also like
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ
Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास
2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में: मिशन इम्पॉसिबल 8 का दबदबा