Mumbai , 15 अक्टूबर . ‘सैयारा’ से मशहूर हुए Actor अहान पांडे बहुत जल्द अली अब्बास जफर की नई फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अहान पांडे और शरवरी वाघ की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार साथ दिखाई देगी.
इस एक्शन-रोमांटिक फिल्म में उनका लुक भी अब सामने आ गया है. Actor अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने अपनी 3 तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका नया स्टाइलिश हेयरस्टाइल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
इन तस्वीरों में वह काले रंग की शर्ट के साथ काली जैकेट पहने बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में वह बहुत ही गंभीर दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों पर लोग कमेंट कर रहे हैं. तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लोग गेस कर रहे हैं कि यह उनकी नई फिल्म का नया लुक है. अली अब्बास जफर के साथ अहान पांडे की फिल्म का अनाउंसमेंट पिछले महीने हुआ था. फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
शरवरी वाघ ने जब इस फिल्म के लिए हामी भरी थी तब फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने से कहा था, “सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और अहान पांडे आज हमारे देश के सबसे बड़े जेनजी Actor हैं. शरवरी 100 करोड़ रुपए की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुंज्या’ का भी हिस्सा थीं. आपके पास दो शानदार कलाकार हैं जिन्होंने साबित कर दिया है कि सिर्फ उम्दा अभिनय ही लोगों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “दशकों बाद आपके पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परिणाम देने वाले नवोदित और युवा कलाकार हैं. यह अली अब्बास जफर जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं को एक ऐसी युवा फिल्म बनाने के लिए उत्साहित करता है, जो रोमांटिक होने के साथ ही एक एक्शन फिल्म भी है.”
सूत्र ने आगे कहा कि इन दोनों युवा कलाकारों को डायरेक्ट करने के लिए अली अब्बास जफर भी उत्साहित हैं. इसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन,’ ‘गुंडे,’ ‘सुल्तान,’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद अली जफर और आदित्य चोपड़ा की यह पांचवीं फिल्म है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Sports News- अफगानिस्तान के 40 साल के खिलाड़ी ने किया कमाल, ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है` तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
Diwali Special- अगर धन प्राप्ति के दरवाजे खोलना चाहते हैं, तो धनतेरस पर खरीदें ये चीजें
Diwali 2025: दिवाली पर पुराने दीये जलाना शुभ है या अशुभ? जानिए नियम
सीएम योगी के बिहार दौरे से एनडीए की मुसीबत शुरू हो जाएगी: पप्पू यादव