जकार्ता, 30 जुलाई . रूस के कमचटका प्रायद्वीप के तट पर आए भीषण भूकंप के बाद कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने Wednesday को देश के कुछ तटीय क्षेत्रों में 0.5 मीटर से कम ऊंचाई वाली संभावित सुनामी की चेतावनी जारी की है.
एजेंसी ने कहा कि यह हल्की सुनामी दोपहर से विभिन्न समयों पर इंडोनेशिया के कई तटीय इलाकों में पहुंच सकती है.
बीएमकेजी के भूकंप और सुनामी शमन प्रभाग के प्रमुख दर्योनों ने कहा, “संभावित रूप से प्रभावित तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और समुद्र तट से दूर रहें.”
प्रभावित क्षेत्रों में गोरोंटालो, नॉर्थ मालुकु, नॉर्थ सुलावेसी, वेस्ट पापुआ, पापुआ और साउथवेस्ट पापुआ प्रांतों के कुछ हिस्से शामिल हो सकते हैं. इनमें गोरोंटालो सिटी, नॉर्थ हलमहेरा, तालाउद द्वीपसमूह, सोरॉन्ग, सुपियोरी, मानोस्वारी, जयापुर, बिआक नुम्फोर, सार्मी और राजा अम्पाट जैसे इलाके शामिल हैं.
इससे पहले Tuesday रात रूस के कमचटका प्रायद्वीप के तट से 125 किमी दक्षिण-पूर्व में 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. शुरुआत में इसकी तीव्रता 8.0 बताई गई थी, लेकिन यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बाद में इसे संशोधित कर 8.7 बताया. भूकंप की गहराई सतह से सिर्फ 19.3 किलोमीटर थी, जिससे ज़मीन पर तेज़ झटके महसूस किए गए और सुनामी की संभावना भी बढ़ गई.
भूकंप के बाद रूस और जापान समेत प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने और स्थानीय आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है.
जापान, अमेरिका (हवाई) और फिलीपींस की सरकारों ने आपातकालीन योजनाएं सक्रिय कर दी हैं. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने निर्देश जारी कर कहा, “सुनामी और निकासी से जुड़ी जानकारी समय पर और सटीक रूप से जनता तक पहुंचाई जाए. स्थानीय सरकारों के साथ समन्वय बनाकर लोगों की जान बचाने के लिए सभी उपाय किए जाएं.”
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने होक्काइडो के पूर्वी तट और अन्य तटीय क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है और नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट पर अनुमानित समय और लहरों की ऊंचाई की जानकारी जांचने को कहा है.
–
डीएससी/
The post रूस में भूकंप के बाद इंडोनेशिया ने तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की appeared first on indias news.
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया सफेदˈ बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
31 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO मे अब तक रिटेल निवेशकों की भागीदारी अधिक, GMP फिसला
Monsoon Session: शाह पर खरगे का पलटवार, राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया
रात को ले जा रहाˈ था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन