नई दिल्ली, 9 मई . एयर इंडिया ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नई एडवाइजरी जारी कर तेल अवीव (इजरायल) से आने और जाने वाली उड़ानों को लेकर नया अपडेट जारी किया है.
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “तेल अवीव (इजरायल) से आने और जाने वाली हमारी उड़ानें 25 मई 2025 तक निलंबित रहेंगी. 25 मई 2025 तक यात्रा के लिए वैलिड टिकट रखने वाले यात्रियों को री-शेड्यूलिंग चार्ज पर एक बार की छूट या कैंसलेशन के लिए फुल रिफंड की पेशकश की जाएगी.”
इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सूचित किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार शाम तक देश भर के 24 हवाईअड्डों को नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जम्मू, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है.
एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने को लेकर एयरलाइन की ओर से भारतीय यात्रियों को जल्दी पहुंचने की सलाह दी गई थी.
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के बारे में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचे ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके.”
एयरलाइन ने आगे कहा कि प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाएगा. इस पोस्ट पर एक एक्स यूजर के पूछने पर एयरलाइन ने यह भी कंफर्म किया है कि यह एडवाइजरी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स पर लागू होगी.
हवाई अड्डों को बंद करना एक व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जिसमें कई प्रभावित हवाई अड्डे अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब या रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्थित हैं. दूसरी ओर, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश की सभी एयरलाइंस और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की सलाह दी है.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
आज का कर्क राशि का राशिफल 10 मई 2025 : घर में कोई मेहमान आएगा और आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे
पतला होने के लिए सर्जरी करवाना इस टीवी एक्ट्रेस को पड़ा भारी, कुछ घंटों बाद ही हुई दर्दनाक मौत ˠ
ओम पुरी: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता की अनकही कहानियाँ
रेखा की पहली फिल्म में हुई थी जबरदस्ती की घटना
सुशांत सिंह राजपूत के थे 50 सपने, लेकिन 39 रह गए अधूरे, जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा ˠ