Maharashtra,9 अक्टूबर . कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने Friday को सकल ओबीसी महामोर्चा के आयोजन पर कहा कि इस मोर्चे में सभी दलों और संगठनों को आमंत्रित किया गया है. यह किसी एक पार्टी का मोर्चा नहीं, बल्कि पूरे ओबीसी समाज का मोर्चा है. उन्होंने बताया कि यह मोर्चा 2 सितंबर को जारी किए गए उस जीआर(गजेट रूल) के जवाब में निकाला जा रहा है जो ओबीसी समाज के अधिकारों पर गहरा प्रभाव डालेगा और यह समाज के लोगों का हक छीने जाने जैसा कदम है.
वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि Government के माध्यम से ओबीसी के अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ कराकर वहां अन्य लोगों को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने खासतौर से जरांगे का और देवेंद्र फडणवीस Government का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि इन दोनों ने मिलकर ओबीसी को उनके अधिकार क्षेत्र से बेदखल करने का प्रावधान इस जीआर में रखा है, जिससे ओबीसी समाज में भारी आक्रोश पैदा हुआ है. इसी आक्रोश के चलते सकल ओबीसी महामोर्चे का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज के लोग अपने हक के लिए आवाज उठा सकें.
Prime Minister Narendra Modi के 26/11 आतंकी हमले के बाद कांग्रेस Government पर दिए गए बयान पर भी विजय वडेट्टीवार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि Prime Minister की आदत बन गई है कि वे पुरानी बातों को बार-बार उठाकर मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं और अपने किए हुए काम छिपाने की कोशिश करते हैं. वडेट्टीवार ने तंज कसा कि Pakistan के विभाजन और उससे जुड़े ऐतिहासिक सवालों का जिम्मेदार कौन है यह केवल 26/11 की बात कहकर हल नहीं हो जाएगा. उन्होंने यह भी पूछा कि Pakistan के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोका गया और युद्ध के बाद ब्रेक क्यों लिया गया, ऐसे सवालों के जवाब देने के बजाय Political बयानबाजी की जा रही है.
वडेट्टीवार ने Prime Minister और भाजपा-आरएसएस गठबंधन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इतिहास और सच्चाइयों को छिपाने की प्रवृत्ति हमेशा से रही है. उनके अनुसार, जब Government से सवाल किए जाते हैं तो केंद्र Government पुरानी बातें उठाकर असल मुद्दों से बचने की कोशिश करती है, जबकि जनता को सच्चे जवाबों की आवश्यकता है.
भाजपा नेता योगेश कदम को बंदूक का लाइसेंस मिलने के मामले पर भी वडेट्टीवार ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वर्तमान Government गुंडों को संरक्षण देने वाली नीतियों पर चल रही है, एक तरह से राज्य में “गुंडाराज” फैलाने की कार्य नीति अपनाई जा रही है. उनका तर्क था कि Government विभिन्न जगहों पर पावरफुल लोगों को एनओसी देकर ऐसी छूट दे रही है जो कानून-व्यवस्था और समाज के लिए खतरनाक है.
वडेट्टीवार ने व्यंग्य करते हुए कहा कि लाडली बहन जैसी योजनाओं से वोट तो बटोर लिए गए, अब कोई “लाडला गुंडा योजना” लानी चाहिए जहां गुंडों को फिक्स्ड इनकम दे दी जाए और उनके आशीर्वाद से डरा-धमका कर चुनाव जीते जाएं. यह उस Government की रणनीति लगती है जो अब केवल गुंडों के सहारे सत्ता टिकाने की सोच रही है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
आदिवासियों की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री
हेमंत सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में ला रही पारदर्शिता : विनोद
भारत और झारखंड की समावेशी सोच को स्पीकर ने सीपीए सम्मेलन में किया प्रस्तुत
पतंजलि की नई रिसर्च: गंजेपन का आयुर्वेदिक इलाज संभव
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा