अगली ख़बर
Newszop

सोनम ने अपने 'डांस गुरु' गोविंदा के साथ पुरानी यादें की ताजा

Send Push

Mumbai , 19 अक्टूबर . Actress सोनम खान भले ही अब सिल्वर स्क्रीन से दूर हों, लेकिन social media के जरिए वह अपनी फिल्मी दुनिया की यादों को प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. Sunday को सोनम ने गोविंदा के साथ बिताए पलों को याद कर उनकी सादगी और नेकदिली की तारीफ की.

Actress ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोविंदा संग तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गोविंदा मुझे अक्सर कहते थे, ‘तुम बिलकुल मेरे जैसी हो.’ शायद इसलिए कि हम दोनों का जीवन बहुत साधारण तरीके से शुरू हुआ था.”

उन्होंने बताया कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उस दौर में सोनम को डांस में ज्यादा महारत हासिल नहीं थी, लेकिन गोविंदा उनके लिए एक गुरु की तरह थे. वे शूटिंग के दौरान सोनम का हाथ पकड़कर उन्हें डांस सिखाते थे. सोनम ने बताया कि उस समय डांस मास्टर्स को नए कलाकारों के लिए समय नहीं मिलता था और वे अक्सर चिढ़ जाते थे.

Actress ने बताया कि एक समय में उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्में साइन की थीं, लेकिन डांस न आने की वजह से उन्हें काफी मुश्किल होती थी. व्यस्त शेड्यूल के कारण रिहर्सल का समय भी नहीं मिलता था. ऐसे में गोविंदा हर बार उनकी मदद के लिए आगे आते थे. वह हर सीन से पहले सोनम को डांस स्टेप्स सिखाते और उनका हौसला बढ़ाते. सोनम ने गोविंदा को ‘सबसे साधारण और नेक दिल को-एक्टर’ बताते हुए कहा, “उनके जैसा दूसरा कोई नहीं.”

सोनम और गोविंदा ने ‘नकाब’, ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था, जिसके बाद दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था.

Actress के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने साल 1987 में तेलुगु फिल्म से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 1988 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ से Bollywood में कदम रखा था. उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘अजूबा’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन Actress को ‘तिरछी टोपी’ गाने से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि, अपने करियर के शिखर पर 1991 में उन्होंने निर्देशक राजीव राय से शादी करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी.

एनएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें