New Delhi, 27 सितंबर . विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी social media पर हमेशा छाई रहती है. दोनों अपने जीवन से जुड़ी हर अहम जानकारी social media के माध्यम से अपने फैंस को देते रहते हैं. विराट-अनुष्का ने एक बार फिर अपने फैंस को खुश होने का अवसर दिया है.
विराट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट में वह अनुष्का शर्मा के साथ दिख रहे हैं. लंदन में सर्दियों का मौसम है. विराट और अनुष्का दोनों गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. कोहली ब्लू और अनुष्का ग्रे ड्रेस में हैं. कैप्शन में विराट ने लिखा है…’एक मिनट हुआ’. तस्वीर में दोनों बेहद सहज और शांत दिख रहे हैं.
विराट की यह पोस्ट social media पर वायरल हो गई है. प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में इस पावर कपल के लिए प्यार और प्रशंसा की बाढ़ ला दी है. अपने पेशेवर और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन के लिए जाने जाने वाले, विराट और अनुष्का India के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं.
विराट कोहली इस समय क्रिकेट से दूर हैं. वहीं, उनकी Actress पत्नी फिल्मों से दूर हैं. दोनों फिलहाल अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई द्वारा मांगा गया फिटनेस टेस्ट भी उन्होंने लंदन में ही दिया था.
कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है. वनडे विश्व कप 2027 में भाग लेने के उद्देश्य से विराट वनडे क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं.
विराट कोहली चैंपियस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे सीरीज में दिखेंगे. रोहित और विराट अपने करियर में संभवत: आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तरफ से वनडे क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को विशेष विदाई देने की योजना बनाई है.
–
पीएके
You may also like
घर की तिजोरी में कैश रखने को` लेकर भी तय हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
राजस्थान में यहाँ मिट्टी का रावण बनाकर उसे पैरों तले रौंदते है लोग, जानिए 150 साल पुरानी इस परंपरा का रहस्य
एलन मस्क का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 500 अरब नेट वर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति! नंबर 2 की कुर्सी पर कौन?
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ।` उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
India Slams Pakistan: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान ने दिया ज्ञान, भारत ने इस तरह सुनाकर दिखाया आईना