Mumbai , 18 जुलाई . अभिनेता अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ Friday को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चाचा चंकी पांडे खासे उत्साहित हैं. अपने भतीजे अहान के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर शुभकामनाएं भी दी हैं.
अभिनेता चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर अनन्या, अहान, अलाना और रायसा की बचपन की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मेरा सैयारा अहान पांडे, तुम्हें खूब सफलता मिले. मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगी.”
Thursday को अनन्या ने सोशल मीडिया पर भाई अहान की तस्वीरें शेयर कर बॉलीवुड में स्वागत किया और फिल्म को लेकर शुभकामनाएं दी.
अभिनेत्री ने Thursday को इंस्टाग्राम पर अहान पांडे के साथ बचपन की तस्वीरें शेयर कीं, कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पहले दिन से मैं अपने भाई को पसंद करती आई हूं, मैं चाहती हूं दुनिया भी उसके काम को पसंद करे. मुझे विश्वास नहीं हो रहा, मेरे छोटे भाई की पहली फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्मों में आपका स्वागत है आहानी.
फिल्म ‘सैयारा’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘वो लम्हे’, कल्ट-क्लासिक और ब्लॉकबस्टर ‘आशिकी 2’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं.
यशराज के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित, ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले, मोहित ने इस फिल्म को उन प्रेम कहानियों के प्रति समर्पित बताया जिन्हें वह बचपन से पसंद करते आए हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा, “आप फिल्मों के जरिए बहुत सारी खूबसूरत कहानियां बता सकते हैं और लोगों को अलग-अलग सफर पर ले जा सकते हैं. लेकिन, रोमांटिक फिल्में हमेशा खास होती हैं. ‘सैयारा’ मेरे लिए उन लव स्टोरीज की तरह है, जिन्हें मैं बचपन से सुनता और पसंद करता आया हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि बहुत से लोगों ने मुझसे अपनी लव स्टोरी शेयर की है.”
मोहित सूरी ने आगे कहा, “फिल्म में अहान और अनीत ने दिल से मेहनत की है.”
–
एनएस/केआर
The post ‘सैयारा’ के लिए चंकी ने अहान पांडे को दी शुभकामनाएं, बोले- खूब आगे बढ़ो first appeared on indias news.
You may also like
Kiren Rijiju On Justice Yashwant Verma : जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए सभी दल सहमत, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी, न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को बताया संवेदनशील और गंभीर मामला
बिहार में अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का बीज होता है : कृष्णा हेगड़े
झारखंड-बंगाल 'एलिफेंट कॉरिडोर' बना हाथियों के लिए मौत का गलियारा, 45 दिन में 7 की मौत
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार˚