New Delhi, 17 सितंबर . केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Wednesday को पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कहा कि पीएम मोदी ने खुद को पूरे राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने स्व को भुलाकर समाज को सामने रखा है.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए Union Minister वैष्णव ने कहा, “पीएम मोदी ने हर तरीके से अपने हर कार्य के पल-पल को राष्ट्र के प्रति समर्पित कर दिया है. देश ने उनकी इस भावना, समर्पण के इस रूप को हृदय से स्वीकार किया है.”
उन्होंने कहा कि देश में कई जगह जैसे Maharashtra, Odisha, मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में मुझे काम करने का मौका मिला. मैं मानता हूं कि जन जन के जीवन में, जो स्थायी परिवर्तन पीएम मोदी लेकर आए हैं वह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.
Union Minister वैष्णव ने कहा कि Prime Minister मोदी को देश की माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है. देश की आधी आबादी, एक ऐसे वर्ग जिस पर देश की नींव टिकी है, उस आबादी के बारे में सोचना, उनके लिए कार्यक्रम बनाना, उन कार्यक्रमों को लागू करना पीएम मोदी द्वारा लाया गया एक बड़ा परिवर्तन है. देश की माताओं-बहनों के जीवन में जो परिवर्तन आए हैं, उसे लेकर वे उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.
Union Minister ने बताया कि पीएम मोदी हमेशा एक लॉन्ग टर्म विजन की बात करते हैं. उन्होंने सेमीकंडक्टर का उदाहरण देते हुए कहा, “जब सेमीकंडक्टर में तीन-चार साल का कार्यक्रम पीएम मोदी के समक्ष लेकर गए तो उनका स्पष्ट निर्देश था की आप कम से कम 20 वर्ष का कार्यक्र बनाएं. जैसे हमने फैब की बात की तो पीएम मोदी ने कहा कि नहीं पूरा इकोसिस्टम डेवलप करें. न केवल चिप बनानी है, बल्कि चिप जिन मशीनों से बनती है उन मशीनों को भी बनाया जाए. जिन मटेरियल से चिप बनती है, उन मटेरियल को भी बनाया जाए.”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक सुदृढ़ नेतृत्व, एक स्पष्ट सोच और विजन के साथ एक सॉलिड फांउडेशन बनाने का काम किया है.
–
एसकेटी/
You may also like
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा World Record बनाने की दहलीज पर, पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
Nitish Kumar: अब नीतीश कुमार ने बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को दिया तोहफा, किए ये एलान
क्या दांत की कैविटी को` प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
कहीं ये 30 सेकंड की रील्स आपकी ज़िंदगी बर्बाद तो नहीं कर रहीं?
किसी को सांप काट ले` तो सबसे पहले करें ये घरेलू उपाय, जानें कैसे बच सकती है जान