अयोध्या, 8 अक्टूबर . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या Wednesday को एक बार फिर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक क्षण की साक्षी बनी, जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचीं. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने Union Minister का गर्मजोशी से स्वागत किया.
पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों और पुष्पवर्षा के बीच उनका स्वागत हुआ, जिससे अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक आत्मा स्पंदित हो उठी. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्मला सीतारमण का काफिला सिविल लाइन्स स्थित होटल रेडिशन पहुंचा. वहां थोड़े विश्राम के बाद वह अपने निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने रवाना हुईं. उनका यह दौरा टेढ़ी बाजार स्थित बृहस्पति कुंड में आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक आयोजन के लिए है.
इस कार्यक्रम में वह उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के साथ संयुक्त रूप से दक्षिण India के तीन महान संगीतज्ञों- संत त्यागराज स्वामीगल, पुरंदर दास और अरुणाचल कवि की मूर्तियों का अनावरण करेंगी. बृहस्पति कुंड परिसर में स्थापित की गई ये मूर्तियां भारतीय संगीत, भक्ति और कला परंपरा का जीवंत प्रतीक हैं.
इन संत संगीतज्ञों ने भक्ति संगीत को भारतीय संस्कृति का आत्मस्वर बनाया. अब इनकी मूर्तियों का अयोध्या की पावन भूमि पर स्थापित होना उत्तर और दक्षिण India के बीच सांस्कृतिक एकता का अनोखा उदाहरण माना जा रहा है. वित्तमंत्री और Chief Minister बृहस्पति कुंड में प्रमुख दक्षिण भारतीय संतों की मूर्ति का अनावरण करेंगे. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पश्चात दोनों द्वारा तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र लॉन राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में प्रदेश Government के कई वरिष्ठ अधिकारी, संत-महंत और सांस्कृतिक जगत से जुड़ी हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी. अयोध्या में आयोजित यह समारोह केवल कला और संगीत का उत्सव नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की एकात्म भावना का प्रतीक बनने जा रहा है.
–
विकेटी/एसके
You may also like
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी` बिना दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
क्या है महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ का दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नया योगदान?
रेलवे कर्मचारियों के लिए कोटा मंडल में विशेष आरएसपी कार्यशाला का आयोजन
12 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
अखिलेश की मुलाकात में आजम का दबदबा, सांसद नदवी को 70 KM दूर ही रोका!