इंफाल, 1 नवंबर . मणिपुर के उथल-पुथल भरे इलाके में सुरक्षा बलों ने एक और सफल छापेमारी को अंजाम दिया. असम राइफल्स ने काकचिंग जिले के Police कमांडो के साथ मिलकर न्यू चायांग के उमाथेल इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
इस ऑपरेशन से एक बड़ा हथियारों का भंडार बरामद हो गया, जिससे इलाके में संभावित आतंकी हमलों की साजिश पर करारा प्रहार हुआ. यह घटना मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों की सतर्कता का एक और उदाहरण है, जहां पिछले कुछ महीनों से हथियारों की बरामदगी बढ़ी है.
अभियान की शुरुआत खुफिया जानकारी के आधार पर हुई. असम राइफल्स की टीम और काकचिंग Police कमांडो ने सुबह-सुबह उमाथेल के जंगली इलाके में घेराबंदी की. तलाशी के दौरान छिपे हुए एक गुप्त ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद निकाला गया. बरामद सामान में एक इंसास लाइट मशीन गन, एक 12 बोर राइफल, एक सिंगल बैरल बोल्ट एक्शन राइफल, एक सिंगल बैरल राइफल शामिल हैं.
इसके अलावा, 5.56 मिमी के 20 कारतूस, तीन हथगोले, एक ग्रेनेड रिंग (36), एक 51 मिमी इल्यूमिनेशन पैरा बम, 13 खाली कारतूस के डिब्बे और अन्य युद्ध सामग्री भी जब्त की गई. ये हथियार इतने घातक हैं कि इनका इस्तेमाल बड़े हमलों के लिए किया जा सकता था.
सुरक्षा बलों के मुताबिक, यह जखीरा संभवतः स्थानीय उग्रवादी गुटों से जुड़ा था. मणिपुर में पिछले साल से चली आ रही जातीय हिंसा के कारण हथियारों की तस्करी बढ़ गई है. इस अभियान से न सिर्फ आतंकी गतिविधियां रुकी हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है. बरामद सामग्री को आगे की जांच के लिए वाइखोंग Police स्टेशन को सौंप दिया गया है.
असम राइफल्स के मुताबिक, वे राज्य में शांति बहाल करने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाएंगे. मणिपुर Government ने भी इन प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि इससे हिंसा प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति लौटने की उम्मीद है.
–
एसएचके/एएस
You may also like

महागठबंधन में पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता, बिहार चुनाव में योगी का खुल्लमखुल्ला चैलेंज

ICAI CA Result 2025 Out: ये रहा सीए सितंबर रिजल्ट का Direct Link, फाउंडेशन में 14.78% कैंडिडेट्स हुए पास

महाराष्ट्र में बैंक की 70% जॉब्स लोकल के लिए रिजर्व, चुनावों से पहले फडणवीस सरकार का 'मास्टरस्ट्रोक', जानें पूरा आदेश

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण, दम घोंटू हवा से हालात गंभीर, विजिबिलिटी हुई कम

सेहतमंद रहना है तो जानें बादाम खाने का वैज्ञानिक तरीका




